इन बैंकों में FD पर मिलेगा 9% से ज्यादा ब्याज, आप भी उठा सकते हैं फायदा
कुछ ऐसे बैंक हैं जो एफडी पर अच्छा ब्याज दे रहे हैं. इन बैंकों में 2 साल की FD पर सालाना 9 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है.
हम सभी लोग भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं और भविष्य हमारा सुरक्षित रहे, इसके लिए वर्तमान में निवेश करते हैं. फ्यूचर सेविंग्स के लिए जिस तरीके को भारतीय सबसे अच्छा मानते हैं वह है फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी. फिक्स्ड डिपॉजिट एक ऐसा निवेश है जिससे सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है. साथ ही पैसों की किल्लत होने पर इसे आराम से कैश भी कराया जा सकता है.
आज हम आपको ऐसी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के बारे में बता रहे हैं जो शॉर्ट टर्म की है लेकिन आपको अच्छा रिटर्न देंगी. अगर आप भी 2 साल की एफडी करवाने की सोच रहे हैं तो कुछ ऐसे बैंक हैं जो एफडी पर अच्छा ब्याज दे रहे हैं. इन बैंकों में 2 साल की FD पर सालाना 9 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है.
फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक: 24 महीने में फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक: 2 साल में 9 फीसदी का ब्याज देता है.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक: सूर्योदय मुंबई बेस्ड बैंक है. इसकी महाराष्ट्र, गुजरात, पुडुचेरी, उड़ीसा, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में ब्रांच हैं. 1 करोड़ रुपए से कम की 950 दिन की जमा पर सालाना ब्याज दर 9 फीसदी है. तो वहीं सीनियर सिटीजन के लिए ये ब्याज दर 9.50 फीसदी है.
RBL बैंक: RBL बैंक में 3 करोड़ रुपए तक की 3 साल की एफडी पर सालाना ब्याज दर 7.50 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 8 फीसदी है.
लक्ष्मी विलास बैंक: लक्ष्मी विलास बैंक में 1 करोड़ रुपए से कम की 3 साल की एफडी पर सालाना ब्याज दर 7.5 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 8.10 फीसदी है.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में 1 करोड़ रुपए से कम की 3 साल की FD पर सालाना ब्याज दर 7.5 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 8 फीसदी है.
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक: यह जयपुर बेस्ड बैंक है. 1 करोड़ रुपए से कम की 3 साल की FD पर सालाना ब्याज दर 7.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 फीसदी है. 3 साल 1 दिन की FD पर 7.30 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 7.80 फीसदी है.
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक: इस बैंक के इस वक्त 45 लाख कस्टमर हैं. यह बेंगलुरु बेस्ड है. यहां भी 1000 रुपए के मिनिमम अमाउंट से FD कराई जा सकती है. 1 करोड़ रुपए से कम की 3 साल की FD पर सालाना ब्याज दर 8 फीसदी है. सीनियर सिटीजन के लिए 8.50 फीसदी है.
07:59 PM IST