SBI ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के बताए सात नियम,मानेंगे तो आपके साथ नहीं होगी ठगी
वायरस (coronavirus outbreak in india) महामारी covid 19 के चलते देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown in India) किया गया है. ऐसे में बहुत से लोग अपने पेमेंट्स या जरूरत का सामान खीदने के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रहे हैं. बहुत से लोग इस महामारी में सरकार की मदद के लिए दान देने के लिए भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रहे हैं. लेकिन देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय ठगी से बचने के लिए कई सावधानियां बरतने को कहा है.
भारतीय स्टेट बैंक ने ऑनलाइन ठगी से बचने के बताए सात नियम (फाइल फाेटो)
भारतीय स्टेट बैंक ने ऑनलाइन ठगी से बचने के बताए सात नियम (फाइल फाेटो)
कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in india) महामारी covid 19 के चलते देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown in India) किया गया है. ऐसे में बहुत से लोग अपने पेमेंट्स या जरूरत का सामान खीदने के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रहे हैं. बहुत से लोग इस महामारी में सरकार की मदद के लिए दान देने के लिए भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रहे हैं. लेकिन देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय ठगी से बचने के लिए कई सावधानियां बरतने को कहा है.
दान देने के पहले एक बार सोचें
आजकल कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in india) महामारी covid 19 का हवाला देते हुए या अन्य सामाजिक कार्यों के लिए कई संस्थाएं दान देने की अपील कर रही हैं. आपको फर्जी यूपीआई आईडी (UPIID) भेज कर दान देने के लिए कहा जाता है. ऐसे में अगर आप दान देना भी चाहते हैं तो जिस संस्था को दान देना है उसकी वेबसाइट पर जा कर वाहं से दान दें या आपके भेजे गए लिंक को अच्छे से चेक करने के बाद ही ही कोई ट्रांजेक्शन करें.
जिसके खाते में पैसा भेज रहे हैं उसके बारे में जानें
आपको अगर दान देने या किसी और उद्देश्य से कोई लिंक भेजा जाता है या आप खुद ही किसी को पैसे ट्रांस्फर करने जा रहे हैं तो पहले अच्छे से चेक करलें कि आप जिसको पैसे भेज रहे हैं वो कौन है और उसके खाते की डीटेल सही है.
TRENDING NOW
ऑनलाइन शॉपिंग के समय इस बात का रखें ध्यान
आजकल सभी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. बहुत से ग्राहक अपनी बैंकिंग डीटेल को ई कॉमर्स वेबसाइट पर सेव भी कर कर देते हैं. लेकिन इससे आपको नुकसान पहुंच सकता है. एसबीआई ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वो ई कॉमर्स वेबसाइट पर कभी भी अपनी बैंकिंग डीटेल को सेव न करें.
अपनी गुप्त जानकारी किसी को न दें
बैंक की ओर से ग्राहकों को चेताया गया है कि किसी भी अनजान ईमेल आईडी पर अपनी संवेदनशील जानकारी को न भेजें. संवेदनशील जानकारी में ओटीपी (OTP), एटीएम पिन(ATM pin), क्रेडिट कार्ड डीटेल (credit card)सहित अन्य जानकारियां आती हैं. इनके लीक होने पर आपके साथ ठगी हो सकती है.
कोरोना वायरस की जानकारी लेते समय रहें सावधान
एसबीआई ने ग्राहकों को कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारियों के लिए किसी भी लिंक या मेल को न खोलने की सलाह दी है. इस तरह के मेल या लिंक भेज कर ग्राहकों के साथ ठगी का प्रयास किया जा रहा है.
संदेह होने पर करें शिकायत
अगर आपको संदेह होता है कि किसी मेल आईडी या स्पैम के जरिए आपके साथ ठगी का प्रयास किया गया है तो तुरंत इसकी सूचना बैंक को दें. इससे आपके साथ ठगी होने से रोका जा सकता है.
कोई जानकारी साझा करते समय रहें सावधान
आप अगर बैंकिंग या किसी अन्य विषय के बारे में कोई जानकारी साझा करते हैं तो भरोसेमंद जरिए से मिली जानकारी को ही शेयर करें. और किसी आधिकारिक या ट्रस्टेड सोर्स से मिली जानकारी पर ही भरोसा भी करें.
05:42 PM IST