SBI का ये ऑफर आज हो जाएगा खत्म, शॉपिंग पर 50% तक छूट और सस्ता लोन लेने का है मौका
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए शानदार फैस्टिवल सीजन (festive season) ऑफर लाया है. बैंक की ओर से 10 से 14 दिसम्बर के बीच बैंक के ऐप YONOSBI के जरिए खरीदारी पर ये ढेरों ऑफर दिए जा रहे हैं.
खत्म हो जाएगा SBI का ये ऑफर, जल्द बुक करें अपनी जरूरत का सामान (फाइल फोटो)
खत्म हो जाएगा SBI का ये ऑफर, जल्द बुक करें अपनी जरूरत का सामान (फाइल फोटो)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए शानदार फैस्टिवल सीजन (festive season) ऑफर लाया है. बैंक की ओर से 10 से 14 दिसम्बर के बीच बैंक के ऐप YONOSBI के जरिए खरीदारी पर ये ढेरों ऑफर दिए जा रहे हैं.
50 फीसदी तक छूट मिल रही है
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के YONO ऐप से इस ऑफर के तहत इस फैस्टिवल में खरीददारी करने पर SBI के 17 मर्चेंट पार्टनर लगभग 50 फीसदी तक डिस्काउंट दे रहे हैं. SBI मर्चेंट पार्टनर में 17 e-commerce merchants जैसे Amazon, Lifestyle stores, Thomas Cook, EasemyTrip, OYO, Pepperfry और अन्य शामिल हैं. अगर आप SBI के मर्चेंट पार्टनर के जरिए शॉपिंग करते हैं और SBI credit या debit card के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको 10 फीसदी और कैशबैक मिल जाएगा.
This festive season, #YONOSBI gives you more reasons to celebrate! Get your wish-lists ready for the grand YonoSBI Shopping Festival. Stay tuned!#SBI #StateBankofIndia #YONOSBI #YONOShoppingFestival #FestiveOffers pic.twitter.com/QKgDNRT9Qp
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 3, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मिल रहा है सस्ता लोन
SBI YONO Shopping Festival के दौरान अगर आप SBI से ऑटो लोन लेते हैं तो 31st December 2019 तक लिए जाने वाले ऑटो लोन पर ग्राहक को कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी. वहीं अगर कोई ग्राहक इस दौरान हाउसिंग लोन या Home loans लेता है तो प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जाएगा.
बेहद आकर्षक हैं से ऑफर
State Bank of India की इस सेल में आप अगर फोर्ड की कार बुक करते हैं तो आपको 22113 रुपये तक की एसेसरीज और कोई शानदार गिफ्ट मिल सकता है. इसी तरह अगर आप घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो थॉमस कुक के तहत पैकेज बुक करने पर 10 हजार रुपये तक की आकर्षक छूट मिल सकती है.
12:08 PM IST