SBI का महिंद्रा की इस कार पर स्पेशल ऑफर, होगी बड़ी सेविंग और फ्री में मिलेंगे एक्सेसरीज
SBI YONO app offer: एसबीआई के इस ऑफर में आपको 5000 रुपये मूल्य के एक्सेसरीज भी फ्री में मिलेंगे. बैंक यह ऑफर 31 मार्च 2020 तक के लिए दे रहा है.
बैंक पर कार से जुड़े फीचर्स, बिक्री और कार की क्वालिटी की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी. (रॉयटर्स)
बैंक पर कार से जुड़े फीचर्स, बिक्री और कार की क्वालिटी की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी. (रॉयटर्स)
SBI YONO app offer: भारतीय स्टेट बैंक अपने वैसे कस्टमर्स जो एसबीआई योनो ऐप (SBI YONO app) का यूज करते हैं, उनके लिए एक स्पेशल ऑफर दे रहा है. एसबीआई इस वक्त महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) पर स्पेशल ऑफर दे रही है, जिसमें आप 79500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं और साथ ही आपको 5000 रुपये मूल्य के एक्सेसरीज भी फ्री में मिलेंगे. बैंक यह ऑफर 31 मार्च 2020 तक के लिए दे रहा है.
ऑफर में ये भी होगा फायदा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एसबीआई योनो ऐप पर अगर आप महिंद्रा एक्सयूवी300 कार की बुकिंग करते हैं तो आपको इसके कई फायदे मिलेंगे. बैंक ऑपको लिए गए एसबीआई कार लोन पर प्रोसेसन फीस जीरो लगेगा और साथ ही ब्याज दर में भी 0.25 प्रतिशत की राहत भी मिलेगी.
ऐप पर कैसे करें कार बुक
अगर आप महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एसयूवी Mahindra XUV300 को खरीदने की तैयारी में हैं तो आप एसबीआई के योनो ऐप पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए ऐप ओपन करें और लॉग इन करें. अब सेक्शन या मीनू में जाकर Best Offers में जाएं इसके बाद Mahindra में जाएं. एसबीआई ने इस ऑफर में एक बात स्पष्ट कर दी है कि उसपर कार से जुड़े फीचर्स, बिक्री और कार की क्वालिटी की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.
Drive your dream car, Mahindra XUV300 by simply using the SBI YONO app. Get amazing benefits on the car loan with free accessories worth ₹5000. Download now: https://t.co/Q9FAaJsbMD#SBI #StateBankOfIndia #YONO pic.twitter.com/ONfFT0Wmm6
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) March 22, 2020
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
बीएस 6 वेरिएंट में आ चुकी है कार
कंपनी ने अपनी एसयूवी Mahindra XUV300 पेट्रोल को बीएस 6 वेरिएंट में पेश किया है. XUV300 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल (Diesel) इंजन में उपलब्ध है. पेट्रोल इंजन 110 पीएस का पावर देता है और डीजल इंजन 115पीएस का पावर देता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
दोनों में 6 स्पीड मैनुअल ट्रासमिशन स्टैंडर्ड है. डीजल इंजन में एएमटी का ऑप्शन भी है. सरकार ने 1 अप्रैल 2020 तक कंपनियों को अपने वाहनों को बीएस 6 वेरिएंट में बदलने की समयसीमा तय कर दी है. इसके बाद कोई भी बीएस 4 बेस्ड गाड़ियों की बिक्री पर रोक लग जाएगी.
09:56 AM IST