SBI Utsav Deposit Scheme: बस दो दिन में बंद हो जाएगी ये स्पेशल स्कीम, कस्टमर्स को एफडी पर मिलता है ज्यादा ब्याज
SBI Utsav Deposit Scheme: भारतीय स्टेट बैंक के स्पेशल एफडी स्कीम की डेडलाइन 28 अक्टूबर को खत्म हो रही है. कस्टमर्स को इस एपडी स्कीम में अधिक ब्याज मिलता है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
SBI Utsav Deposit Scheme: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने अपने कस्टमर्स के लिए आजादी के अमृत महोत्व का जश्न मनाते हुए 'उत्सव डिपॉजिट' (SBI Utsav Deposit) को लॉन्च किया था, जिसमें उन्हें 1000 दिनों के एफडी पर 6.10 फीसदी ब्याज मिलता है. बैंक के इस स्पेशल एफडी स्कीम की डेडलाइन अब बस खत्म ही होने वाली है. यह स्कीम 15 अगस्त, 2022 से शुरू होकर सिर्फ 75 दिन के लिए लागू है. यह स्कीम अब 28 अक्टूबर, 2022 को बंद होने जा रही है.
क्या हैं SBI Utsav Deposit फायदे
SBI ने अपने कस्टमर्स के लिए 15 अगस्त को देश की आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर 'उत्सव डिपॉजिट' (SBI Utsav Deposit) को लॉन्च किया. इस स्कीम में कस्टमर्स को 6.10 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.
SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर बदली ब्याज दरें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 7-45 दिनों के लिए नई दर 3 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. 46-179 दिनों के लिए इंटरेस्ट रेट 50 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 4.50 फीसदी, 180-210 दिनों के लिए इंटरेस्ट रेट 60 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 5.25 फीसदी, 211 दिन से 1 साल के कम के लिए इंटरेस्ट रेट 80 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 5.50 फीसदी और 1 साल से लेकर 2 साल से कम के एफडी के लिए इंटरेस्ट रेट 50 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 6.10 फीसदी कर दिया गया है.
2 साल से लेकर 3 साल से कम के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 60 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 6.25 फीसदी कर दिया गया है. 3 साल से लेकर 5 साल से कम के लिए एफडी पर इंटरेस्ट रेट 30 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 6.10 फीसदी और 5 साल से 10 साल तक के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 25 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 6.10 फीसदी कर दिया गया है.
11:56 AM IST