SBI को मिली YES बैंक में स्टेक लेने की मंजूरी, इस कीमत में होगी डील
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को संकट-ग्रस्त यस बैंक (Yes Bank) में 7,250 करोड़ रुपये लगाने की मंजूरी मिल गई हैं. देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.
बैठक में 10 रुपये प्रति शेयर की दर से यस बैंक के 725 करोड़ शेयर खरीदने को मंजूरी दी गयी. (Dna)
बैठक में 10 रुपये प्रति शेयर की दर से यस बैंक के 725 करोड़ शेयर खरीदने को मंजूरी दी गयी. (Dna)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को संकट-ग्रस्त यस बैंक (Yes Bank) में 7,250 करोड़ रुपये लगाने की मंजूरी मिल गई हैं. देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. SBI ने बीएसई को बताया, ‘‘केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति की 11 मार्च को हुई बैठक में 10 रुपये प्रति शेयर की दर से यस बैंक के 725 करोड़ शेयर खरीदने को मंजूरी दी गयी. अभी इस सौदे को नियामकीय मंजूरियां मिलनी शेष हैं.’’
इस सौदे के बाद यस बैंक में एसबीआई की हिस्सेदारी उसकी कुल भुगता पूंजी के 49 प्रतिशत से ऊपर नहीं जाएगी. रिजर्व बैंक ने यस बैंक की रीस्ट्रक्चरिंग को लेकर पिछले सप्ताह एक योजना के मसौदे की घोषणा की थी.
क्या है प्लान
SBI के बोर्ड ने 7250 रु के निवेश को मंजूरी दी
10 रु के भाव पर 725 करोड़ शेयर खरीद को मंजूरी
कम से कम 245 करोड़ शेयर खरीद की बात कही थी
शुरुआती प्लान के मुकाबले SBI का निवेश अधिक है
725 करोड़ शेयर मतलब यस बैंक की 30% हिस्सेदारी
SBI, RBI की बाकी निवेशकों, संस्थानों से बातचीत जारी
ड्राफ्ट प्लान के मुताबिक अधिकतम 49% SBI की हिस्सेदारी
SBI को 26% शेयर कम से कम 3 साल तक रखना होगा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मसौदे में कहा गया था कि रणनीतिक निवेशक को Yes बैंक की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदनी होगी. इसके साथ ही यह भी शर्त है कि रणनीतिक निवेशक सौदे के 3 साल बाद तक अपनी हिस्सेदारी 26 प्रतिशत से कम नहीं कर सकते हैं. रिजर्व बैंक ने यस बैंक का नियंत्रण अपने हाथों में लेने के एक दिन बाद इस योजना की घोषणा की थी.
स्टेट बैंक के निवेश के अलावा कई प्राइवेट इक्विटी फंड्स और दूसरे वित्तीय संस्थानों से निवेश को लेकर बातचीत जारी है. रिजर्व बैंक की ओर से जारी ड्राफ्ट प्लान में रिजर्व बैंक की ओर से 49 फीसदी तक हिस्सेदारी लेने की बात कही गई है, जिसमें ये शर्त भी है कि 26 फीसदी स्टेट बैंक को कम से कम तीन साल तक बनाए रखना होगा.
08:40 PM IST