SBI देता है मिस्ड कॉल बैंकिंग की भी सुविधा, जानें कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा
SBI: एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कस्टमर को इस सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है. इस सुविधा में आप चाहें तो आप अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं, मिनी स्टेटमेंट की जानकारी और अन्य कई सुविधा ले सकते हैं.
अगर आप एंड्रॉयड, विंडोज, आईओएस या ब्लैकबेरी फोन का यूज करते हैं तो एसबीआई क्विक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. (रॉयटर्स)
अगर आप एंड्रॉयड, विंडोज, आईओएस या ब्लैकबेरी फोन का यूज करते हैं तो एसबीआई क्विक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. (रॉयटर्स)
देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने कस्टमर्स को मिस्ड कॉल बैंकिंग की सुविधा भी देता है. आपको बता दें यह सुविधा बिल्कुल फ्री होती है. इस सुविधा में आप चाहें तो आप अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं, मिनी स्टेटमेंट की जानकारी और अन्य कई सुविधा तय नंबर पर महज एक मिस्ड कॉल कर या एक एसएमएस कर ले सकते हैं. हां, आपको यहां यह ध्यान रखना होगा कि बैंक अकाउंट से आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपडेटेड रहना चाहिए.
अगर आप एंड्रॉयड, विंडोज, आईओएस या ब्लैकबेरी फोन का यूज करते हैं तो आप एसबीआई क्विक ऐप संबंधित ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. SBI Anywhere ऐप में प्री लॉग इन सेक्शन में SBI Quick की सुविधा का फायदा लिया जा सकता है. इस ऐप में आपको कई सारे कीवर्ड्स और मोबाइल नंबर याद करने का कोई झंझट नहीं रहता है. जैसे ही ऐप इन्स्टॉल होता है, SBI Quick ऐप का यूज करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होती है. यहां कम्यूनिकेशन या तो मिस्ड कॉल से होता है या एसएमएस से. यहां यह भी ध्यान रखें कि एसबीआई की सुविधा का फायदा उठाने के लिए मोबाइल ऐप का होना जरूरी नहीं है.
वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना होता है
एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कस्टमर को इस सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है. इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से REG<space>Account Number लिखकर 09223488888 नंबर पर मैसेज सेंड करना होता है. इस पर आपको फोन में एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा. अगर रजिस्ट्रेशन successful शो करता है तो आप एसबीआई की मिस्ड कॉल बैंकिंग सुविधा का फायदा लेना शुरू कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैलेंस जानने के लिए
अकाउंच पर अंतिम क्लियर बैलेंस अमाउंट जानने के लिए आप एक मिस्ड कॉल 09223766666 पर दे सकते हैं या मोबाइल बॉक्स में BAL टाइप कर इसी नंबर पर एसएमएस सेंड कर सकते हैं
मिनी स्टेटमेंट
मिनी स्टेटमेंट यानी अकाउंट पर अंतिम 5 ट्रांजेक्शन जानने के लिए आप एक मिस्ड कॉल दे सकते हैं या 09223866666 पर MSTMT टाइप कर मैसेज भेज सकते हैं
पिछले 6 महीने का ई-स्टेटमेंट
आप अपने सेविंग अकाउंट के पिछले 6 महीनों के लिए ई-स्टेटमेंट भी मंगा सकते हैं. यह स्टेटमेंट आपके रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर पासवर्ड एनक्रिप्टेड पीडीएफ फाइल के साथ भेजा जाएगा. इसके लिए ESTMT <space> <Account Number> <space> <code> टाइप कर इसे 09223588888 पर भेजना होता है. यहां बता दें कि कोड आपकी पसंद का कोई भी 4 अंकों का नंबर है, जिसका उपयोग कर ई-मेल पर भेजे गए पीडीएफ अटैचमेंट को एन्क्रिप्ट करने के लिए कर सकेंगे.
(रॉयटर्स)
एजुकेशन लोन पर ब्याज का सर्टिफिकेट
एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर के लिए अपने एजुकेशन लोन पर ब्याज का सर्टिफिकेट पाने के लिए आप मैसेज बॉक्स में जाकर ELI <space> <Account Number> <space> <code> टाइप करें और इसे 09223588888 पर भेज दें.
होम लोन पर ब्याज का सर्टिफिकेट भी ले सकते हैं
फाइनेंशियल ईयर के लिए अपने होम लोन पर ब्याज का सर्टिफिकेट पाने के लिए आपको एक एसएमएस मैसेज बॉक्स में जाकर HLI <space> <Account Number> <space> <code> टाइप करना होगा और उसे 09223588888 नंबर पर भेजना होता है.
07:22 PM IST