10 लाख yono कैश पॉइंट लगाएगा SBI, जानिए क्या है इसके बाद की योजना
बैंकिंग सेक्टर में डिजिटल प्लेटफार्म को बढ़ावा देने के इरादे से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अगले ढेड़ साल के दौरान देश भर में 10 लाख योनो (yono) कैश पॉइंट लगाएगा.
देश में 70 हजार कैश पॉइंट पहले ही लगाए जा चुके है (फोटो- एसबीआई).
देश में 70 हजार कैश पॉइंट पहले ही लगाए जा चुके है (फोटो- एसबीआई).
बैंकिंग सेक्टर में डिजिटल प्लेटफार्म को बढ़ावा देने के इरादे से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अगले ढेड़ साल के दौरान देश भर में 10 लाख योनो (yono) कैश पॉइंट लगाएगा. योनो कैश प्वाइंट के जरिये उसके ग्राहक बिना डेबिट कार्ड के ही एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं और अन्य भुगतान कर सकते हैं.
एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने बताया कि यह प्लेटफार्म पूरी तरह सेफ है और इसके इस्तेमाल में डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने बताया कि योनो कैश के जरिये आने वाले दिनों में ग्राहक बिलों का भुगतान और डिजिटल लेनदेन कर सकते हैं. आगामी 18 महीनों के दौरान हम देश में 10 लाख योनो कैश पॉइंट लगाएंगे. लगभग 70 हजार कैश पॉइंट पहले से ही लगाए जा चुके है.'
उन्होंने कहा कि 'हम डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म को लोकप्रिय बना रहे हैं. यह अधिक सुरक्षित है और ग्राहक को इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करने पर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी.' योनो एक डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है और ग्राहक नकद निकासी के लिये अपने स्मार्टफोन का प्रयोग कर सकते हैं. इसके जरिये लेनदेन और बिलों का भुगतान भी किया जा सकता है.
TRENDING NOW
रजनीश कुमार ने बताया कि बैंकों ने होम लोन को रेपो रेट से जोड़ने की नई पेशकश की है, जिस पर ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. उन्होंने कहा कि यह ग्राहकों की इच्छा पर है कि वे नये प्रोडक्ट के साथ जाएं या अपने होम लोन को एमसीएलआर के साथ जोड़ कर रखें. ऑटो सेक्टर में मंदी के बारे में उन्होंने कहा कि इसकी गहरी पड़ताल करने की जरूरत है.
05:33 PM IST