बड़ा ऑफर: SBI से सस्ते में खरीदिए सोने की ज्वेलरी, मिलेगा 10% फ्लैट डिस्काउंट
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए शानदार फैस्टिवल सीजन (festive season) ऑफर लाया है. इस ऑफर के तहत अगर आप तनिष्क के सोने के आभूषण खरीदते हैं तो आपको 10 फीसदी का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है.
इस तरह खरीदें सोना, मिलेगा अच्छा डिस्काउंट (फाइल फोटो)
इस तरह खरीदें सोना, मिलेगा अच्छा डिस्काउंट (फाइल फोटो)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए शानदार फैस्टिवल सीजन (festive season) ऑफर लाया है. बैंक की ओर से 10 से 14 दिसम्बर के बीच बैंक के ऐप YONOSBI के जरिए खरीदारी पर ये ढेरों ऑफर दिए जा रहे हैं. इस ऑफर के तहत अगर आप तनिष्क के सोने के आभूषण खरीदते हैं तो आपको 10 फीसदी का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है.
खरीददारी पर मिल रहा है 50 फीसदी डिस्काउंट
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के YONO ऐप से इस ऑफर के तहत इस फैस्टिवल में खरीददारी करने पर SBI के 17 मर्चेंट पार्टनर लगभग 50 फीसदी तक डिस्काउंट दे रहे हैं. SBI मर्चेंट पार्टनर में 17 e-commerce merchants जैसे Amazon, Lifestyle stores, Thomas Cook, EasemyTrip, OYO, Pepperfry और अन्य शामिल हैं. अगर आप SBI के मर्चेंट पार्टनर के जरिए शॉपिंग करते हैं और SBI credit या debit card के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको 10 फीसदी और कैशबैक मिल जाएगा.
Get exciting offers on your favourite Tanishq Jewellery with the great #YONOShoppingFestival from 10th to 14th December, 2019. The time to start your festive shopping is now! Download: https://t.co/N45cZ1V1Db#SBI #YONOSBI #YONOShoppingFestival #FestiveOffers #Tanishq pic.twitter.com/W5KQL1hfxw
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 10, 2019
आसान हुआ लोन लेना
SBI YONO Shopping Festival के दौरान अगर आप SBI से ऑटो लोन लेते हैं तो 31st December 2019 तक लिए जाने वाले ऑटो लोन पर ग्राहक को कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी. वहीं अगर कोई ग्राहक इस दौरान हाउसिंग लोन या Home loans लेता है तो प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जाएगा.
SBI YONO जल्द करें बुकिंग
State Bank of India साल खत्म होने पर इयर एंड सेल चला रहा है. इस सेल के तहत अगर आप सर्दियों की छु्टियों में कहीं घूमने जा रहे हों तो उस शहर में 35 फीसदी की छूट पर OYO होटल बुक कर सकते हैं.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Wed, Dec 11, 2019
12:55 PM IST
12:55 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़