SBI की यह स्पेशल सर्विस हुई महंगी, कस्टमर को अब चुकाना होगा ज्यादा चार्ज
Bank Locker: कस्टमर को 31 मार्च 2020 से नया बढ़ा हुआ किराया चुकाना होगा. बैंक ने कुल मिलाकर सालाना किराया में कम से कम 500 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है.
लॉकर सर्विस लेना चाहते हैं तो यह जरूरी नहीं है कि उस बैंक में आपका पहले से कोई अकाउंट हो. (रॉयटर्स)
लॉकर सर्विस लेना चाहते हैं तो यह जरूरी नहीं है कि उस बैंक में आपका पहले से कोई अकाउंट हो. (रॉयटर्स)
Bank Locker: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने कस्टमर को बड़ा झटका देते हुए लॉकर सुविधा महंगी कर दी है. बैंक ने सुरक्षित जमा लॉकर (Bank Locker) पर किराया में बढ़ोतरी कर दी है. कस्टमर को 31 मार्च 2020 से नया बढ़ा हुआ किराया चुकाना होगा. बैंक ने कुल मिलाकर सालाना किराया में कम से कम 500 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. छोटे लॉकर के किराये में 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये सालाना तक का इजाफा हो गया है. इसी तरह एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर का सालाना किराया बढ़कर 9000 रुपये से लेकर 12000 रुपये तक हो गया है.
मीडियम साइज लॉकर का नया किराया
अगर आपने एसबीआई के मीडियम साइज लॉकर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अब सालाना 1000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक चुकाना होगा. बड़े लॉकर के लिए 2000 रुपये से लेकर 8000 रुपये तक सालाना किराया देना होगा. बता दें कि यह रेट सिर्फ महानगर और छोटे शहरों के लिए है और इसमें जीएसटी (GST) शामिल नहीं है. अगर आपका लॉकर ग्रामीण क्षेत्रों में है तो आपको सालाना किराया 1500 रुपये से लेकर 9000 रुपये तक देना होगा.
(रॉयटर्स)
TRENDING NOW
कैसे खोल सकते हैं लॉकर
अगर आप अपनी कीमती चीजें रखने के लिए एसबीआई की लॉकर सर्विस लेना चाहते हैं तो यह जरूरी नहीं है कि एसबीआई में आपका पहले से कोई अकाउंट हो. हालांकि बैंक सर्विस देते समय अकाउंट खोलने का हवाला देते हैं ताकि किराया और दूसरे चार्ज के सिक्योरिटी डिपॉजिट को लेकर कोई परेशानी न हो. इसके साथ ही आप पर बड़ी राशि की एफडी करवाने का भी दबाव दिया जा सकता है. जानकरों का कहना है कि बेहतर होगा कि आप वहीं लॉकर लें जहां आपका पहले से अकाउंट है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
लॉकर में रखे सामान की गारंटी नहीं
अगर आपने बैंक लॉकर की सेवा ले रखी है तो इसमें रखे सामान की बैंक कोई गारंटी नहीं लेते हैं. उनका तर्क यह होता है कि हमें नहीं मालूम कि आपके लॉकर में क्या रखा है. इसलिए मन से यह निकाल लें कि लॉकर में रखा सामान पूरी तरह से सुरक्षित है.
04:08 PM IST