क्या अगस्त पॉलिसी में घटेंगी दरें, जानें एसबीआई के एमडी पी. के. गुप्ता का क्या है कहना
SBI : एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि डेली बेसिस पर मार्केट में लगभग 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपये की एक्सेस लिक्विडिटी है. इसलिए बैंक को लगा कि यह अच्छा वक्त है जब हम अपने डिपॉजिट रेट कम कर सकें.
ब्याज दर में आगे और कटौती हो सकती है. (पीटीआई)
ब्याज दर में आगे और कटौती हो सकती है. (पीटीआई)
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है. बैंक आने वाले समय में लोन संबंधी और भी दूसरी घोषणाएं कर सकता है. ब्याज दरों को लेकर एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) पी. के. गुप्ता से पूछे गए एक सवाल जिसमें उनसे पूछा गया कि जिस तरह बैंक ने टर्म डिपॉजिट पर ब्याज घटाया है, इसकी क्या वजह है और क्या आने वाले समय में लोन पर ब्याज दरों में भी कोई असर दिखेगा? इस पर उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में आरबीआई ने अपनी पॉलिसी रेट में 0.75 प्रतिशत कम किए हैं. शुरू में मार्केट में लिक्विडिटी थोड़ी कम थी. अभी लिक्विडिटी में सुधार आया है.
उन्होंने कहा कि डेली बेसिस पर मार्केट में लगभग 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपये की एक्सेस लिक्विडिटी है. इसलिए बैंक को लगा कि यह अच्छा वक्त है जब हम अपने डिपॉजिट रेट कम कर सकें. उनका कहना है कि अगर डिपॉजिट रेट कम होंगे तो जो बैंक की एमसीएलआर कैलकुलेशन होती है वह डिपॉजिट रेट के ऊपर निर्भर करती है. इस वजह से लोन की दरों को हम कम कर पाएंगे.
#ZBizExclusive | #SBI के कितने सुधरे नकदी के हालात और क्या अगस्त पॉलिसी में घटेंगी दरें? जानने के लिए देखिए SBI के MD पीके गुप्ता की खास बातचीत।@TheOfficialSBI @guptapk pic.twitter.com/d8Q1TBoIEd
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 30, 2019
सस्ते लोन की घोषणा की समयसीमा से जुड़े एक सवाल पर गुप्ता ने कहा कि अगस्त के पहले सप्ताह में हमारी एल्को की मीटिंग है. इस मीटिंग के बाद ही हम इस बारे में यह बता पाएंगे कि हमारा एमसीएलआर कितना कम होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुप्ता से पूछा गया कि आगे चलकर ब्याज दर के ट्रेंड को लेकर आपका क्या मानना है और क्या अगली मौद्रिक पॉलिसी में ब्याज में कटौती देखने को मिलेगी? इस पर उन्होंने कहा कि अभी महंगाई और आर्थिक डेटा को देखते हुए जो ब्याज दर का ट्रेंड है, उससे यही लगता है कि ब्याज दर में आगे और कटौती हो सकती है.
04:12 PM IST