किसानों के लिए बेहद काम की है SBI की ये स्कीम, मिनटों में मिलता है लोन
भारतीय स्टेट बैंक (SBI-State Bank of India) की Multi Purpose Gold Loan स्कीम काफी काम की साबित हो सकती है. इस स्कीम के जरिए कृषि से जुड़े लोगों को बेहद आकर्षक दरों पर लोन मिल सकता है. आइये जानते हैं इस स्कीम के फीचर्स के बारे में.
एसबीआई की इस स्कीम के तहत मिनटों में मिलता है लोन (फाइल फोटो)
एसबीआई की इस स्कीम के तहत मिनटों में मिलता है लोन (फाइल फोटो)
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी covid 19 पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन किया है. इस मुश्किल समय में किसानों और कृषि से जुड़े लोगों के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI-State Bank of India) की Multi Purpose Gold Loan स्कीम काफी काफी काम की साबित हो सकती है. इस स्कीम के जरिए कृषि से जुड़े लोगों को बेहद आकर्षक दरों पर लोन मिल सकता है. आइये जानते हैं इस स्कीम के फीचर्स के बारे में.
बहुत काम की है ये स्कीम
एसबीआई की Multi Purpose Gold Loan का सबसे बड़ा फायदा है कि इस स्कीम के तहत लोन का आवेदन करने पर ग्राहक से कोई हिडेन चार्ज नहीं लिया जाता है. वहीं ग्राहक को मिनटों में लोन मिल जाती है. इस तरह के लोन पर ब्याज दर भी काफी कम है. ग्राहक अपने रीपेमेंट शिड्यूल में बदलाव भी करवा सकते हैं. ये स्कीम SBI की सभी ग्रामीण और Semi Urban branches में उपलब्ध है.
इस आधार पर मिलेगा लोन
Multi Purpose Gold Loan स्कीम के तहत लोन लेने के लिए ग्राहक को सोने की ज्वैलरी को धरोहर के तौर पर रखना होगा. इसके मूल्य के आधार पर ही आपको कितना तक लोन मिल सकेगा ये तय होगा. सोने की कीमत में बदलाव के साथ ही आपको कितना लोन मिलेगा ये भी निर्धारित होगा. बैंक सालाना इस लोन के लिए ली गई रकम पर 9.95% फीसदी सालाना की ब्याज दर पर ब्याज लेती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस स्कीम के तहत सिर्फ इन्हें मिलेगा लोन
SBI की Multi Purpose Gold Loan स्कीम के तहत लोन के लिए आवेदन सिर्फ खेती से जुड़े लोग ही कर सकते हैं. अन्य लोगों को इस स्कीम के तहत लोन नहीं दिया जाएगा. ये लोन लगभग 12 महीने के समय के लिए दिया जाता है. वहीं ग्राहक तीन साल तक अपने सोने के बदले कैश क्रेडिट या ओवर ड्राफ्ट ले सकते हैं.
लोन आवेदन के लिए चाहिए ये कागज
SBI की Multi Purpose Gold Loan स्कीम के तहत लोन लेने के लिए ग्राहक को एप्लीकेशन फार्म भर कर जमा करना होता है. फार्म के साथ ही दो पासपोर्ट साइज की फोटो लगती है. इसके साथ आपको अपना पहचान पत्र लगाना होगा. पहचान पत्र के तौर पर आप Voter ID card, PAN card, Passport, Aadhaar card,Driving License आदि जमा कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको एड्रेस प्रूफ के तौर पर Voter ID card, Passport, Aadhaar card, Driving license आदि लगाना होगा. इसके साथ आपको आपके किसान होने का प्रमाण भी लगाना होगा.
06:35 PM IST