Covid-19 के खिलाफ जंग में आगे आया SBI, एसबीआई फाउंडेशन ने शुरू किए ये उपाय
एसबीआई ने एक प्रोजक्ट ईको इंडिया (ECHO India) भी लॉन्च किया है
एसबीआई फाउंडेशन ने कोविड-19 से लड़ने के लिए एक नया फ्लैगशिप प्रोग्राम तैयार किया है.
एसबीआई फाउंडेशन ने कोविड-19 से लड़ने के लिए एक नया फ्लैगशिप प्रोग्राम तैयार किया है.
भारत समेत पूरी दुनिया इस समय कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) से लड़ रही है. सरकार समेत तमाम सामाजिक संगठन इस लड़ाई में एकदूसरे की मदद कर रहे हैं. ऐसे में एसबीआई फाउंडेशन (SBI Foundation) ने कोविड रिलीफ प्रोग्राम में 30 करोड़ रुपये की मदद करने का फैसला किया है.
एसबीआई फाउंडेशन ने कोविड-19 से लड़ने के लिए एक नया फ्लैगशिप प्रोग्राम तैयार किया है. इस प्रोग्राम में लोगों के स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जा रहा है.
एसबीआई फाउंडेशन हॉस्पिटलों को वेंटिलेटर, सुरक्षा किट तो मुहैया करा ही रहा है, साथ ही रोजाना 10 हजार लोगों को ताजा भोजन भी उपलब्ध कराने का काम कर रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एसबीआई ने एक प्रोजक्ट ईको इंडिया (ECHO India) भी लॉन्च किया है. इसके तहत 50,000 हेल्थ प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग देने का काम किया जा रहा है. एसबीआई फाउंडेशन ने USAID के साथ मिलकर कोविड-19 हेल्थकेयर एलायंस (ICHA) प्रोग्राम भी शुरू किया है. इस कार्यक्रम के तहत केंद्र तथा राज्य सरकारों के साथ मिलकर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं.
एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ चलाए जा रहे अपने कार्यक्रमों के बारे में बताया कि एसबीआई संकट की घड़ी में देश और देशवासियों के साथ है.
बता दें कि सामाजिक दायित्व के अलावा देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक अपने ग्राहकों के लिए भी कई राहत दे रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
शुरू किया इमरजेंसी लोन
लॉकडाउन के दौरान जरूरत के लिए एसबीआई ने इमरजेंसी लोन सर्विस शुरू की है. इस लोन में
शुरुआत के करीब छह महीने तक मासिक किस्त यानी ईएमआई देने की जरूरत नहीं होगी. आपकी ईएमआई छह महीने के बाद से ही शुरू होगी. खास बात ये है कि ये लोन कम ब्याज दरों पर दिया जा रहा है.
10:08 PM IST