एसबीआई में FD पर भी मिलता है लोन, फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़े बिना कर सकेंगे काम
Loan against SBI FD: वैसे पर्सनल अकाउंट वाले ग्राहक जिनका एफडी व्यक्तिगत नाम से चल रहा हो, वह ऑनलाइन इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
एसबीआई इस लोन के बदले कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लेता है. (रॉयटर्स)
एसबीआई इस लोन के बदले कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लेता है. (रॉयटर्स)
Loan against SBI FD: अगर आपने एसबीआई (SBI) में एफडी (FD) कराई है और आपको अचानक पैसों की जरूरत आ पड़ी तो आप बिना इसे तोड़े इसी फिक्स्ड डिपॉजिट खाते पर लोन ले सकते हैं. एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, वैसे पर्सनल अकाउंट वाले ग्राहक जिनका एफडी व्यक्तिगत नाम से चल रहा हो, वह ऑनलाइन इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. ज्वाइंट अकाउंट वाले ग्राहक को यह सुविधा ब्रांच में मिलेगी.
ऐसे ले सकते हैं लोन
अगर आप एफडी पर लोन लेना चाहते हैं तो आपको SBI की वेबसाइट- onlinesbi.com पर जाना होगा और यूजर आईडी और पासवर्ड से यहां लॉग इन करना होगा. आपको बता दें कि एफडी के खिलाफ ओवरड्राफ्ट ई-फिक्स्ड डिपॉजिट टैब के तहत उपलब्ध है. वैकल्पिक रूप से सुविधा का लाभ उठाने के लिए कस्टमर ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं.
इतना मिलेगा लोन
ऑनलाइन ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठाने के लिए लोन की न्यूनतम राशि 25,000 रुपये है, जबकि अधिकतम राशि की सीमा 5 करोड़ रुपये है. ब्रांच से एफडी पर लोन लेने संबंधी कोई खास सीमा नहीं है.
TRENDING NOW
ब्याज दर और चार्ज
एफडी के बदले लिए जाने वाले लोन पर ब्याज एफडी पर मिल रहे ब्याज से 1 प्रतिशत अधिक के हिसाब से देना होता है. एसबीआई इस लोन के बदले कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लेता है.
लोन का मार्जिन
एफडी के बदले मिलने वाले लोन में आप एफडी में जमा राशि की वैल्यू का 90 फीसदी तक ले सकते हैं. ऑनलाइन 75 प्रतिशत तक ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी मिलती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
रीपेमेंट की अवधि
स्पेशल एफडी के बदले लिए गए लोन का रीपेमेंट अधिकतम पांच साल में करना होता है और एफडी के बदले लिए लोन पर तीन साल का समय मिलता है.
07:28 PM IST