इस सेल का है आज आखिरी दिन, अपनी पसंद का सामान बेहतर छूट के साथ जल्द खरीदें
ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) की ग्रेट इंडियन सेल (Amazon Great Indian Sale 2020) का आज आखिरी दिन है. ऐसे में आप अगर इलेक्ट्रानिक उत्पाद, कपड़े या कुछ और खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इस सेल में बेहद आकर्षक कीमत पर ये उत्पाद मिल सकते हैं.
इस ऑनलाइन सेल में खरीददारी का आज आखिरी मौका (फाइल फोटो)
इस ऑनलाइन सेल में खरीददारी का आज आखिरी मौका (फाइल फोटो)
ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) की ग्रेट इंडियन सेल (Amazon Great Indian Sale 2020) का आज आखिरी दिन है. ऐसे में आप अगर इलेक्ट्रानिक उत्पाद, कपड़े या कुछ और खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इस सेल में बेहद आकर्षक कीमत पर ये उत्पाद मिल सकते हैं.
10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है
ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर Great Indian Sale में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्टस पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. वहीं अगर आप Xiaomi Redmi note 8 pro लेने के बारे में सोच रहे हैं तो इस सेल में आपको ये फोन 1000 रुपये की छूट के साथ मात्र 13999 रुपये में मिल जाएगा.
टीवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो है बेहतर मौका
Mi LED TV 4X: यह 4K अल्ट्रा एचडी एंड्रॉइड टीवी है. इसकी MRP 34,999 रुपये है. इसे 5,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 29,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ 3,990 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. साथ ही No cost EMI समेत कई कार्ड डिस्काउंट्स भी दिए जा रहे हैं.
SBI के कार्ड से खरीददारी पर मिल रही है और छूट
इस सेल में आप खरीददारी करने के लिए SBI क्रेडिट कार्ड (credit card) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. SBI और अमेजन के बीच हुए समझौते के तहत ग्राहकों को ये ऑफर दिया जा रहा है. वहीं इस सेल में एडिशनल ऑफर्स समेत फ्री डिलीवरी (पहले ऑर्डर पर) की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
नो कॉस्ट EMI सहित मिल रहे हैं कई डिस्काउंट
अमेजन की ग्रेट इंडियन सेल में boAt Airdopes 311v2 True Wireless Earbuds: 6,999 रुपये के इन बड्स को 5,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. साथ ही No cost EMI समेत कई कार्ड डिस्काउंट्स भी दिए जा रहे हैं.
अमेजन की ग्रेट इंडियन सेल में boAt Airdopes 311v2 True Wireless Earbuds: 6,999 रुपये के इन बड्स को 5,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. साथ ही No cost EMI समेत कई कार्ड डिस्काउंट्स भी दिए जा रहे हैं.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Wed, Jan 22, 2020
01:31 PM IST
01:31 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़