SBI Card Festival Offer: SBI Card दे रहा है शानदार कैशबैक, ऑफर 31 अक्टूबर तक वैलिड
SBI Card अपने कस्टमर्स को फेस्टिव सीजन में खरीद पर भारी कैशबैक ऑफर दे रहा है. यह ऑफर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की शॉपिंग पर दिया जा रहा है.
SBI Card Festival Offers 2022: एसबीआई अपने ग्राहकों को फेस्टिव सीजन में शानदार तोहफा दिया है. इसके तहत एसबीआई कार्ड पर कई तरह के ऑफर्स और कैशबैक दिए जा रहे हैं. यह ऑफर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की शॉपिंग पर उपलब्ध है. स्टेट बैंक की तरफ से कस्टमर्स को इस कैशबैक का ऑफर 31 अक्टूबर मिलेगा.
इन पर मिलेगा ऑफर
इस ऑफर के तहत कंज्यूमर को इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स जैसे AirConditioner और WashingMachine पर भारी छूट मिल रहा है. इसके अलावा मोबाइल, फैशन, लाइफस्टाइल, ज्वेलरी और ट्रैवल और ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीद पर मिल रहा है. SBI कार्ड ने इन ऑफर्स के लिए देश के छोटे-बड़े शहरों को टियर 1, टियर 2 और टियर 3 की कैटेगरी में बांटा है.
TRENDING NOW
22.5% तक कैशबैक
फेस्टिव ऑफर के तहत अलग-अलग पार्टनर ब्रांड्स से खरीदारी पर कस्टमर्स को 22.5 फीसदी तक का कैशबैक मिल सकता है. एसबीआई कार्ड ने अपने वैल्यूएबल ग्राहकों के लिए लगभग 28 प्रमुख वैश्विक और राष्ट्रीय पार्टनर ब्रांड्स के साथ मिलकर ये ऑफर पेश किए हैं. इनमें Flipkart, Samsung Mobile, Reliance Trends, Pantaloons, Raymonds, LG, Samsung, Sony, HP, Make My Trip, Goibibo, Vishal Mega Mart, Reliance Jewels, Caratlane, Hero Motors और कई अन्य जैसे प्रसिद्ध ब्रांड शामिल हैं.
कितना मिल रहा क्रेडिट कार्ड पर कैश बैक
IFB प्रोडक्ट पर 30 सितंबर तक 10 पर्सेंट कैशबैक.
DYSON के सेलेक्टेड प्रोडक्ट- 10 पर्सेंट कैशबैक.
Hero MotoCorp products - 5 पर्सेंट कैशबैक.
Lenovo - 10 पर्सेंट कैशबैक.
VLCC -10 पर्सेंट कैशबैक.
Voltas products- 10 पर्सेंट कैशबैक.
Reliance Smart Stores -10 पर्सेंट कैशबैक.
Blue Star products- -10 पर्सेंट कैशबैक.
इसके अलावा SBI AMASTER CARD पर flight booking और होटल बुकिंग पर भी कई तरह के फायदें मिल रहें हैं.
- make my trip से domestic flight bookings पर 12 पर्सेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
- fab hotels की बुकिंग पर 750 रुपये की डिस्काउंट मिल रहा है.
-STAY Vista पर 20 पर्सेंट तक का ऑफ मिल रहा है.
-treebo पर 5 पर्सेंट तक का डिस्काउंट.
-easemytrip hj 400 तक का जिस्काउंट.
-Zoomcar पर 50 पर्सेंट तक का डिस्काउंट.
एसबीआई योनो पर बुकिंग करने का तरीका-
- एसबीआई योनो ऐप डाउनलोड करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन कर Shop and Order के ऑप्शन को चुनें.
- होटल और हॉस्पिटैलिटी ऑप्शन को चुनें.
- अपनी डिटेल्स भरने के बाद एसबीआई कार्ड पेमेंट करें.
- बुकिंग करते वक्त ऊपर दिए गए कोड को जरूर लगाएं.
04:37 PM IST