नहीं बंद होंगे 2000 रुपये के नोट, वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने फिर दिया स्पष्टीकरण
Rs 2,000 note: पिछले कुछ महीनों से बाजार में 2000 रुपये के नोटों की कम संख्या की वजह से अटकलें लगाई जा रही थीं कि सरकार इसे प्रचलन से बाहर करने की योजना बना रही है.
उन्होंने स्पष्ट किया कि नोटों की छपाई सरकार द्वारा आरबीआई की सलाह पर की जाती है. (रॉयटर्स)
उन्होंने स्पष्ट किया कि नोटों की छपाई सरकार द्वारा आरबीआई की सलाह पर की जाती है. (रॉयटर्स)
Rs 2,000 note: केंद्र सरकार द्वारा अधिक मूल्य के नोटों को सर्कुलेशन से नियंत्रित तरीके से वापस लेने की अटकलों के बीच केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा है कि सरकार का 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने की कोई योजना नहीं है. लोकसभा में एक लिखित उत्तर में मंत्री ने कहा कि 500 रुपये और 200 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों के अत्यधिक प्रचलन के मद्देनजर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने उक्त मूल्यवर्ग के नोटों के लिए एटीएम को फिर से कॉन्फिगर करने के लिए अपने स्थानीय प्रधान कार्यालयों को सूचना जारी की है.
पिछले कुछ महीनों से बाजार में 2000 रुपये के नोटों की कम संख्या की वजह से अटकलें लगाई जा रही थीं कि सरकार इसे प्रचलन से बाहर करने की योजना बना रही है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, ठाकुर ने कहा कि 2,000 रुपये के नोट का चेंज प्राप्त करना एक समस्या बन रही है, ऐसे में एसबीआई और इंडियन बैंक ने अपने एटीएम में कम मूल्य वर्ग के 500 रुपये व 200 रुपये के नोटों के लिए बदलाव करने का फैसला किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि नोटों की छपाई सरकार द्वारा आरबीआई की सलाह पर की जाती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#mute
बता दें, रिजर्व बैंक ने 2016 में नोटबंदी के बाद बाजार में 2000 रुपये के नोट प्रचलन में लाया था. हालांकि इसके बाद 500, 100, 20 और 10 रुपये के भी नए नोट भी प्रचलन में आए हैं. सरकार ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी का फैसला करते हुए 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोट को चलन से बाहर कर दिया था. वहीं, 500 और 2000 रुपये के नए नोट को जारी करने का फैसला किया था. लंबे समय से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 2000 रुपये के नोट निकलने में दिक्कतें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि इसी मामले को देखते हुए सरकार ने फिर से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दिया है.
05:41 PM IST