नकली नोट की पहचान करेगा यह मोबाइल ऐप, RBI ने किया लॉन्च
RBI ने Visual Impaired लोगों के लिए मोबाइल ऐप लांच किया है, जिससे नोट पहचाने जा सकेंगे. ये ऐप एक बार मोबाइल में आ जाए तो बिना इंटरनेट के भी काम करेगा.
RBI ने Visual Impaired लोगों के लिए मोबाइल ऐप लांच किया है, जिससे नोट पहचाने जा सकेंगे. ये ऐप एक बार मोबाइल में आ जाए तो बिना इंटरनेट के भी काम करेगा. नोट को स्कैन करके बता देगा कि कितने का नोट है. ऐप का नाम है MANI जिसका फुल फॉर्म है Mobile Aided Note Identifier.
यह एक गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर फ्री उपलब्ध है. इसकी खासियत यह है कि यह महात्मा गांधी के सीरीज की नोट की पहचान बहुत अच्छी तरह से करता है और साउंड के जरिए बता देता है.
नैविगेशन के लिए ऑडियो सेंसर काम करते हैं यानि आवाज से ऐप कंट्रोल होता है. नोट अगर मुड़ा या फोल्ड भी हो तो यह उसकी पहचान कर सकता है. हर एंगल से पहचान कर सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नोट की पहचान इंटैग्लियो प्रिंटिंग, टैक्सटाइल मार्क, साइज़, नंबर, रंग, मोनोक्रोमेटिक पैटर्न से पहचान हो जाती है. ये ऐप इन सबको जांचकर तुरंत पहचान करता है.
इससे पहले खबर आई थी कि 2000 रुपए की नोटबंदी होगी. हालांकि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऐसी खबरों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि 2,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. लोगों को इस बारे में चिंता करने की कोई बात नहीं है.
2,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने की सरकार की योजना है या नहीं, इस बारे में सवाल उठने पर अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में कहा कि नोटबंदी पर एक और चिंता सामने आई है. मुझे लगता है कि आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
07:38 AM IST