RBI आज से शुरू करेगा मौद्रिक समीक्षा, बैठक के बाद दे सकता है ये तोहफा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) आज से नए वित्त वर्ष 2019-20 के लिए मौद्रिक समीक्षा नीति बैठक शुरू करेगा. 4 अप्रैल को आरबीआई की यह बैठक खत्म होगी. इसमें ब्याज दरों को लेकर केंद्रीय बैंक की ओर से महत्वपूर्ण घोषणां की जा सकती हैं.
आज से शुरू होगी RBI की मौद्रिक समीक्षा (फाइल फोटो)
आज से शुरू होगी RBI की मौद्रिक समीक्षा (फाइल फोटो)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) आज से नए वित्त वर्ष 2019-20 के लिए मौद्रिक समीक्षा नीति बैठक शुरू करेगा. 4 अप्रैल को आरबीआई की यह बैठक खत्म होगी. इसमें ब्याज दरों को लेकर केंद्रीय बैंक की ओर से महत्वपूर्ण घोषणां की जा सकती हैं. RBI ने इससे पहले मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक सात फरवरी 2019 को की थी. इसमें रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया गया.
आरबीआई कर सकता है दरों में कटौती
विशेषज्ञों के अनुसार वैश्विक नरमी से घरेलू आर्थिक वृद्धि पर असर पड़ने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए RBI गुरुवार रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है. RBI ने 18 महीने के अंतर के बाद फरवरी में ही रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी. ब्याज दर में कटौती से कर्ज लेने वाले ग्राहकों को राहत मिल सकती है.
पिछली बैठक में भी दरें घटाई गईं
दिसंबर 2018 में शक्तिकांत दास के आरबीआई गर्वनर बनने के बाद हुई पहली बैठक में दरों की कमी का निर्णय लिया गया था. 02 से 04 अप्रैल के बीच होने वाली मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठकृ नए वित्त वर्ष की पहली द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक होगी. इसमें यदि रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत कटौती होती है तो यह लगातार दूसरी समीक्षा बैठक होगी जिसमें दरों में कमी की जाएगी.
TRENDING NOW
उद्यमियों ने दरों में कमी की मांग की
RBI गवर्नर समीक्षा बैठक के पहले उद्योग संगठनों, एमएसएमई के प्रतिनिधियों तथा बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर अर्थव्यवस्था का हाल व मांगों पर चर्चा कर चुके हैं. उद्योग जगत लगातार ब्याज दरों में कमी की मांग कर रहा है. गौरतलब है कि मुद्रास्फीति 04 फीसदी से कम बनी हुई है जो की आरबीआई की नीतियों के अनुरूप है.
09:42 AM IST