RBI अर्थव्यवस्था में डालेगा और पैसे, आसानी ने मिल सकेगा लोन
रिजर्व बैंक खुले बाजार परिचालन के तहत प्रतिभूतियों की खरीद के जरिये दिसंबर तक 40,000 करोड़ रुपये की नकदी बैंकों में डालेगा.
भारतीय रिजर्व बैंक बैंकिंग सिस्टम में डालेगा और पैसे (फाइल फोटो)
भारतीय रिजर्व बैंक बैंकिंग सिस्टम में डालेगा और पैसे (फाइल फोटो)
रिजर्व बैंक खुले बाजार परिचालन के तहत प्रतिभूतियों की खरीद के जरिये दिसंबर तक 40,000 करोड़ रुपये की नकदी बैंकों में डालेगा. केंद्रीय बैंक की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई.‘‘आने वाले समय में नकदी की जरूरत के आकलन के आधार पर आरबीआई ने खुले बाजार परिचालन के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद का निर्णय किया है. यह खरीद इस साल दिसंबर में कुल 400 अरब रुपये का होगा’’
आरबीआई खरीदेगा प्रतिभूतियां
रिजर्व बैंक खुले बाजार परिचालन (ओएमओ) के लिये नीलामी तारीख का ब्योरा उपयुक्त समय पर देगा. केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा कि ओएमओ राशि संकेत भर है, इसमें घट-बढ़ हो सकती है जो नकदी और बाजार की उभरती स्थिति पर निर्भर है.उल्लेखनीय है कि इससे पहले आरबीआई ने नवंबर में 40,000 करोड़ रुपये बैंक प्रणाली में डालने की घोषणा की थी. इसमें 30,000 करोड़ रुपये पहले ही डाले जा चुके हैं जबकि 10,000 करोड़ रुपये की नकदी गुरूवार को नीलामी के जरिये डाले जाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ग्राहकों को मिल सकती है राहत
बाजार में तरलता की कमी के चलते कई बैंकों व नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों के पास कारोबार करने के लिए पूंजी की कमी थी. ऐसे में आरबीआई की ओर से यह पैसा बैंकिंग सिस्टम में डाले जाने से बैंकों को काफी राहत मिलेगी. वहीं बैंकों को मिली इस राहत का फायदा आम लोगों को भी हो सकेगा. ये पैसा सिस्टम में आने से बैंक असानी से छोटे उद्योगों व आम लोगों को लोन दे सकेंगे.
09:03 AM IST