100 रुपये के नए नोट जारी करेगा RBI, जल्द नहीं होंगे खराब वार्निश की पॉलिश वाले नोट
जिस तरह फर्नीचर की उम्र और चमक बढ़ाने के लिए वार्निश की पॉलिश की जाती है, ठीक उसी तरह 100 रुपये के नोट पर भी वार्निश की पॉलिश की जाएगी. वार्निश की परत चढ़ने से नोट जल्द नहीं फटेगा. नोट गंदा भी नहीं होगा.
100 रुपये वाले वार्निश लगे नोट का फिलहाल फील्ड ट्रायल चल रहा है. वार्निश वाले नोट ज्यादा समय तक चलेंगे.
100 रुपये वाले वार्निश लगे नोट का फिलहाल फील्ड ट्रायल चल रहा है. वार्निश वाले नोट ज्यादा समय तक चलेंगे.
भारतीय रिजर्व बैंक 100 रुपये के नए नोटों की सीरीज जारी करने जा रहा है. खास बात ये हैं कि 100 रुपये के ये नए नोट न तो जल्दी फटेंगे और न ही खराब होंगे. ये नोट विशेष कागज पर छापे जा रहे हैं और इनकी चमक बढ़ाने के लिए उनके ऊपर वार्निश की पॉलिश की जा रही है. रिजर्व बैंक जल्द ही वार्निश लगे और चमचमाते नोट लाने वाला है.
100 रुपये वाले वार्निश लगे नोट का फिलहाल फील्ड ट्रायल चल रहा है. वार्निश वाले नोट ज्यादा समय तक चलेंगे. वार्निश लगे नोट का चलन विदेशों में होता है जिससे नोट ज्यादा समय तक चलते हैं. इससे रिज़र्व बैंक का पुराने सड़े-गले नोट हटाकर नए नोट छापने का खर्च बचेगा और लोगों को भी दिक्कत नहीं होगी.
जिस तरह फर्नीचर की उम्र और चमक बढ़ाने के लिए वार्निश की पॉलिश की जाती है, ठीक उसी तरह 100 रुपये के नोट पर भी वार्निश की पॉलिश की जाएगी. वार्निश की परत चढ़ने से नोट जल्द नहीं फटेगा. नोट गंदा भी नहीं होगा.
TRENDING NOW
रिज़र्व बैंक एक नए प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहा है कि किस तरह दृष्टि बाधित लोग भी करेंसी नोट को आसानी से पहचान सकें. रिजर्व बैंक ने ये ऐलान 2018-19 की अपनी सालाना रिपोर्ट में किया है. रिज़र्व बैंक ने ये भी बताया कि चलन में वैल्यू के लिहाज़ से सबसे ज्यादा 51 फीसदी नोट 500 रुपएये हैं. जबकि 2000 के नोट वैल्यू के लिहाज़ से 31 फीसदी रहे हैं. 2000 के नोटों के चलन में बीते साल के मुकाबले कमी आई है.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
रिजर्व बैंक ने ग्राहकों के लिहाज़ से एक और अहम बात कही है. रिजर्व बैंक ने कहा है कि ग्राहकों के बचत खातों पर मिनिमम बैलेंस की मौजूदा गाइडलाइंस की समीक्षा की जाएगी. रिजर्व बैंक ने बैंकों को दुरुस्त करने के लिए कॉरपोरेट गवर्नेंस की गाइडलाइन लाने की बात कही है. NBFCs के लिए ज्यादा डिस्क्लोज़र ज़रूरी करने की बात भी RBI ने कही है.
रिज़र्व बैंक की सालाना रिपोर्ट की खास बातें
-ज्यादा दिन चलने वाले वार्निश लगे नोट की तैयारी
-100 रुपये वाले वार्निश लगे नोट का फील्ड ट्रायल जारी
-वार्निश वाले नोट ज्यादा चलेंगे, नोट छपेंगे तो बचत
-चलन में वैल्यू के लिहाज़ से सबसे ज्यादा 51% नोट 500 रु के
-2000 के नोट 31% हैं, बीते साल के मुकाबले कमी आई
05:41 PM IST