Forex Trading करने वालों के लिए RBI ने जारी की Alert List, गलती से भी ना करें इन 75 प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक अलर्ट लिस्ट (Alert List) जारी की है. इसमें केंद्रीय बैंक ने उन ऑर्गेनाइजेशन की एक लिस्ट जारी की है, जिन्हें फेमा (FEMA) यानी फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट 1999 के तहत फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग की इजाजत नहीं है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक अलर्ट लिस्ट (Alert List) जारी की है. इसमें केंद्रीय बैंक ने उन ऑर्गेनाइजेशन की एक लिस्ट जारी की है, जिन्हें फेमा (FEMA) यानी फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट 1999 के तहत फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग की इजाजत नहीं है. इसका मतलब हुआ कि ये प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग के जरिए ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते हैं. अगर आप भी फॉरेक्स ट्रेडिंग (Forex Trading) करते हैं तो आपको 75 अनऑथराइज प्लेटफॉर्म्स की ये लिस्ट जरूर देखनी चाहिए.
पहले जानिए क्या होती है अलर्ट लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से समय-समय पर अलर्ट लिस्ट जारी की जाती है, जिसके जरिए लोगों को कुछ प्लेटफॉर्म्स के बारे में अलर्ट किया जाता है. इस लिस्ट में उन प्लेटफॉर्म को शामिल किया जाता है, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे होते हैं या फिर उनके लिए बने नियमों का पालन नहीं कर रहे होते हैं. ऐसे में अलर्ट लिस्ट के जरिए केंद्रीय बैंक लोगों को सचेत करने का काम करता है, ताकि किसी का नुकसान ना हो.
हालांकि, इस लिस्ट को देखते वक्त आपको ये बिल्कुल नहीं सोचना चाहिए कि अगर कोई ऑर्गेनाइजेशन इस लिस्ट में नहीं है तो उसे आरबीआई की ऑथराइजेशन मिली हुई है. अगर आपको ऑथराइज ऑर्गेनाइजेशन की लिस्ट देखनी है तो उसके लिए आरबीआई की तरफ से जारी उन ऑर्गेनाइजेशन की लिस्ट देखनी चाहिए, जिन्हें आरबीआई ने ऑथराइज किया हुआ होता है.
ये रही 75 अनऑथराइज फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट
|
नजरअंदाज किया तो हो सकते हैं ठगी का शिकार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप अनऑथराइज प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट देखे बिना कोई फॉरेक्स ट्रांजेक्शन करते हैं तो इससे आपको भी कानूनी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें फॉरेक्स स्कैम हुए हैं. इनमें देखा गया कि कुछ ठगों ने लोगों को तगड़े रिटर्न का वादा करते हुए उन्हें अपने जाल में फंसाया.
ग्राहकों को रेगुलेटर की तरफ से ऐसी कई वॉर्निंग दी जा चुकी हैं कि ऐसे किसी भी प्लेटफॉर्म पर फॉरेक्स ट्रेडिंग ना करें जो ऑथराइज नहीं है. इसके बावजूद कई बार लोग तगड़े रिटर्न के लालच में फंसकर किसी अनऑथराइज प्लेटफॉर्म के जरिए फॉरेक्स ट्रेडिंग कर लेते हैं और फिर बाद में उन्हें परेशान होना पड़ता है.
कैसे देखें ऑथराइज प्लेटफॉर्म की लिस्ट?
भारतीय रिजर्व बैंक ने 75 अनऑथराइज फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की लिस्ट https://rbi.org.in/scripts/bs_viewcontent.aspx?Id=4235 प्रेस रिलीज के जरिए जारी की है. अगर आप भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से ऑथराइज प्लेटफॉर्म की लिस्ट देखना चाहते हैं तो आप https://rbi.org.in/scripts/category.aspx इस लिंक के जरिए लिस्ट देख सकते हैं.
09:27 AM IST