RBI on Re-KYC: दोबारा KYC के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है, जानिए गवर्नर दास ने क्या कहा
RBI on Re-KYC: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि री-केवाईसी के लिए बैंक ब्रांच विजिट करने की जरूरत नहीं होती है. इसके अलावा हर बैंक और ब्रांच के लिए इसे अलग-अलग करने की भी जरूरत नहीं है.
RBI on Re-KYC: अगर आपका किसी भी बैंक में अकाउंट है तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास ने Re-KYC को लेकर नियमों को सामने रखा. गवर्नर से पूछा गया कि डिजिटल बैंकिंग में सबकुछ ऑनलाइन हो गया है. अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं रह गई है. इस दौरान KYC भी घर बैठे हो जाता है, लेकिन दोबारा केवाईसी के समय वही बैंक कस्टमर्स को ब्रांच आने के लिए क्यों कहते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नियम ऐसा नहीं कहता है.
री-केवाईसी मैसेज और ईमेल से संभव
नियम के मुताबिक, अगर आपके पहले से KYC किया हुआ है और दोबारा केवाईसी करने की जरूरत होती है तो यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है. अगर आपके KYC में किसी तरह का बदलाव नहीं है तो रजिस्टर्ड मेल आईडी या फोन नंबर से ईमेल और मैसेज भेजकर प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. अगर ऐड्रेस में बदलाव है तो री-केवाईसी के दौरान रजिस्टर्ड नंबर से मैसेज कर दें या फिर रजिस्टर्ड मेल आईडी से ईमेल कर दें. बैंक दो महीने के भीतर नए ऐड्रेस वेरीफाई कर लेगा.
📢RBI Monetary Policy
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 7, 2022
🏦ReKYC के लिए बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं...
KYC को लेकर क्या हैं नियम सुनिए #ZeeBusiness के सवाल पर RBI गवर्नर का जवाब।@BrajeshKMZee @AnilSinghvi_ @DasShaktikanta @RBI #ShaktikantaDas #RBIPolicy #RBI #MonetaryPolicy pic.twitter.com/T0jSiB0qRC
सेंट्रल केवाईसी रजिस्ट्री से पूरा करें काम
एक अन्य सवाल के जवाब में कहा गया कि अगर किसी एक बैंक ने री-केवाईसी को पूरा कर लिया है तो हर बैंक या ब्रांच में इसे रिपीट करना जरूरी नहीं है. इसके लिए CKYCR (Centralized KYC Registry) की मदद ली जा सकती है. इसमें आपको आइडेंटिफायर नंबर जारी किया जाता है. इस नंबर को सभी बैंक ब्रांच के साथ शेयर कर सकते हैं. अलग-अलग बैंक और ब्रांच के लिए अलग-अलग Re-KYC की जरूरत नहीं होगी.
अलग-अलग बैंक के लिए अलग-अलग Re-KYC की जरूरत नहीं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गवर्नर दास ने माना कि ग्राहकों को इस तरह की परेशानी होती है. कई बार दोबारा केवाईसी करवाने के लिए ग्राहकों को स्पेशली ब्रांच विजिट करना होता है. उन्होंने कहा कि संभव है कि बैंक के उन अधिकारियों को इस संबंध में सही और उचित जानकारी नहीं उपलब्ध हो. रिजर्व बैंक समय-समय पर इस संबंध में अवेयरनेस प्रोग्राम चलाता है. अगर किसी ग्राहक को री-केवाईसी को लेकर ज्यादा परेशानी होती है तो वह ओम्बड्समेन से इसकी शिकायत कर सकता है. यह शिकायत का गैर-कानूनी मंच है.
Zee Business लाइव टीवी
01:37 PM IST