RBI MPC: ब्याज दरों में हो गई 0.25% की कटौती, अब कितनी कम होगी आपकी EMI? कैलकुलेशन से समझें
RBI Monetary Policy 2025: आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा (RBI Governor Sanjay Malhotra) ने अपनी पहली MPC बैठक के नतीजे घोषित करते हुए रेपो रेट में 0.25% तक की कटौती का ऐलान कर दिया है. जानिए इस डिसीजन का आपके होम लोन, ऑटो लोन की ईएमआई पर कितना फर्क पड़ेगा और आप कितना पैसा सालाना बचा पाएंगे?
)
RBI Monetary Policy 2025: आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी FY2024-25 की आखिरी बैठक के नतीजे घोषित हो चुके हैं. आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा (RBI Governor Sanjay Malhotra) ने अपनी पहली MPC बैठक के नतीजे घोषित करते हुए रेपो रेट में 0.25% तक की कटौती का ऐलान कर दिया है. अपनी स्पीच में उन्होंने बताया कि रेपो रेट में कटौती का ये फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है. बैठक के सभी सदस्य इसके पक्ष में रहे. रेपो रेट में कटौती होने का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. जानिए इस डिसीजन के बाद आपके होम लोन, ऑटो लोन की ईएमआई पर कितना फर्क पड़ेगा और आप कितना पैसा सालाना बचा पाएंगे?
20 साल के होम लोन की EMI का कैलकुलेशन
अगर आपने 8.5% की ब्याज दर से 20 लाख का होम लोन 20 साल के लिए लिया है तो अभी आपकी ईएमआई 17,356 रुपए महीने होगी. लेकिन अगर रेपो रेट में 0.25% की कटौती हो गई तो आपकी ईएमआई 17,041 रुपए हो जाएगी. ऐसे में आप 3,780 रुपए सालाना बचाएंगे. इसी तरह 20 साल के लिए 30 लाख का लोन लेने पर मौजूदा ईएमआई 26,035 रुपए होगी. रेपो रेट में कटौती के बाद ये 25,562 रुपए हो जाएगी और सालाना 5,676 रुपए बचेंगे. वहीं 50 लाख का लोन 20 साल के लिए लेने पर 8.5% के हिसाब से मौजूदा ईएमआई 43,391 रुपए होगी. रेपो रेट घटने के बाद ये 8.25% के हिसाब से 42,603 रुपए हो जाएगी. ऐसे में आप 9,456 रुपए सालाना बचाएंगे.
5 साल के ऑटो लोन की EMI का कैलकुलेशन
अगर आपने 9.2% की ब्याज दर से 3 लाख का ऑटो लोन 5 साल के लिए लिया है तो अभी आपकी ईएमआई 6,257 रुपए महीने होगी. लेकिन अगर रेपो रेट में 0.25% की कटौती हो गई तो आपकी ईएमआई 6,220 रुपए हो जाएगी. ऐसे में आप 444 रुपए सालाना बचाएंगे. इसी तरह 20 साल के लिए 5 लाख का लोन लेने पर मौजूदा ईएमआई 10,428 रुपए होगी. रेपो रेट में कटौती के बाद ये 10,367 रुपए हो जाएगी और सालाना 732 रुपए बचेंगे. वहीं 10 लाख का लोन 20 साल के लिए लेने पर 9.2% के हिसाब से मौजूदा ईएमआई 20,856 रुपए होगी. रेपो रेट घटने के बाद ये 8.95% के हिसाब से 20,734 रुपए हो जाएगी. ऐसे में आप 1,464 रुपए सालाना बचाएंगे.
11:22 AM IST