RBI MPC: ब्याज दरों में हो गई 0.25% की कटौती, अब कितनी कम होगी आपकी EMI? कैलकुलेशन से समझें
RBI Monetary Policy 2025: आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा (RBI Governor Sanjay Malhotra) ने अपनी पहली MPC बैठक के नतीजे घोषित करते हुए रेपो रेट में 0.25% तक की कटौती का ऐलान कर दिया है. जानिए इस डिसीजन का आपके होम लोन, ऑटो लोन की ईएमआई पर कितना फर्क पड़ेगा और आप कितना पैसा सालाना बचा पाएंगे?
)