RBI Monetary Policy: ब्याज दरों पर नए गवर्नर आज सुनाएंगे कोई खुशखबरी? जानिए क्या कहता है Zee Business का Mega Poll
RBI पॉलिसी को लेकर Zee Business के Mega Poll में इस बार एक्सपर्ट्स 0.25% तक रेपो रेट (Repo Rate) में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो आम लोगों को बड़ी राहत मिल जाएगी क्योंकि इससे लोन की EMI का बोझ कम हो जाएगा.
)
RBI MPC: आज रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी के नतीजों का दिन है. आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा सुबह 10 बजे बैठक के नतीजों का ऐलान करेंगे. ज्यादातर लोगों को उम्मीद है कि इस बार नए गवर्नर ब्याज दरों को घटा सकते हैं. RBI पॉलिसी को लेकर Zee Business के Mega Poll में इस बार एक्सपर्ट्स 0.25% तक रेपो रेट (Repo Rate) में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो आम लोगों को बड़ी राहत मिल जाएगी क्योंकि इससे लोन की EMI का बोझ कम हो जाएगा. आइए देखते हैं इस बार की RBI Policy को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स का अनुमान.
1. इस पॉलिसी में आप ब्याज दर में कितनी कटौती की उम्मीद कर रहे हैं?
A) कोई कटौती नहीं – 20%
B) 0.25% कटौती – 80%
C) 0.50% कटौती – 0%
2. क्या आपको लगता है कि MPC अपने रुख (Stance) में बदलाव करेगा?
A) हां – 80%
B) नहीं – 20%
3. क्या आपको लगता है कि RBI GDP के पूर्वानुमान (GDP Forecast) में बदलाव करेगा?
TRENDING NOW
A) हां – 60%
B) नहीं – 40%
4. क्या आपको लगता है कि RBI मुद्रास्फीति (Inflation) के अनुमान में बदलाव करेगा?
A) हां – 60%
B) नहीं – 40%
5. RBI की टिप्पणी में किन महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देना चाहिए?
तरलता (Liquidity)
LCR (Liquidity Coverage Ratio) के नियमों पर दिशा-निर्देश
असुरक्षित लोन (Unsecured Loan) पर टिप्पणी
फरवरी 2023 से अनचेंज है रेपो रेट
बता दें कि रेपो रेट कम या ज्यादा होने का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है क्योंकि इससे उसकी लोन की EMI घटती-बढ़ती है. दरअसल रेपो रेट वो ब्याज दर होती है, जिसपर बैंकों को आरबीआई लोन देता है. अगर रेपो रेट बढ़ता है तो दूसरे बैंकों को आरबीआई से कर्ज महंगी दर पर मिलने लगता है और बैंक आम ग्राहकों के लिए भी लोन महंगा कर देते हैं. वहीं जब रेपो रेट घटता है तो बैंक, आरबीआई से कम ब्याज दर पर कर्ज लेते हैं. ऐसे में वो आम ग्राहकों को भी राहत दे देते हैं और उनके लोन की ब्याज दर को कम कर देते हैं. इससे ईएमआई का बोझ भी घट जाता है. बता दें कि RBI ने फरवरी 2023 से रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर अनचेंज रखा है.
08:52 AM IST