बदलेगा बैंकों के खुलने और बंद होने का समय, RBI जल्द जारी करेगा नया टाइम-टेबल
इस समय दुनियाभर में कोरोना (CoronaVirus) के कारण हाहाकार मचा हुआ है. भारत समेत सभी देशों में लोग घर से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं. वहीं, केंद्र सरकार ने भी देशवासियों से जनता कर्फ्यू की अपील की है.
आरबीआई बैंकों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव कर सकता है.
आरबीआई बैंकों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव कर सकता है.
इस समय दुनियाभर में कोरोना (CoronaVirus) के कारण हाहाकार मचा हुआ है. भारत समेत सभी देशों में लोग घर से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं. वहीं, केंद्र सरकार ने भी देशवासियों से जनता कर्फ्यू की अपील की है. इसी बीच आरबीआई (RBI) भी बैंकों के कामकाज के घंटे कम (working hours) करने पर विचार कर रहा है. इस संबंध में रिजर्व बैंक आफ इंडिया (Reserve Bank of india) ने सभी बैंकों के शीर्ष प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की है और इस संबंध में जल्द निर्देश जारी किए जाएंगे.
ज्यादा से ज्यादा करें डिजिटल लेनदेन
पिछले कुछ दिनों से सभी नौकरीपेशा लोग अपने घरों से काम कर रहे हैं. इसी बीच आरबीआई ने भी देश के सरकारी और प्राइवेट बैंकों के काम करने के घंटे को कम करने का विचार कर रहा है. इसी बीच जनता से अपील की है कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन करें. जब तक बहुत जरूरी न हो बैंकों में न जाएं और अपने घर से बाहर भी तब ही निकले जब बहुत जरूरी काम हो.
दो से तीन घंटे तक कम हो सकता है कामकाज
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक,आरबीआई बैंकों के काम करने के घंटे को कम करने का प्लान बना रहा है. इस प्लानिंग में बैंकिंग कामकाज को दो से तीन घंटे तक के लिए घटाया जा सकता है. इसके अलावा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें भी राहत देने की तैयारी की जा रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
NPA के लिए आरबीआई दे सकता है एक्सट्रा टाइम
कामकाज बंद होने के कारण लोन की किस्तों को भी लोग समय पर नहीं अदा कर पा रहे हैं. बैंकों की किस्तों पर भी कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. साथ ही आरबीआई लोन खातों को एनपीए से बचाने के लिए अतिरिक्त समय देने का प्लान बना रहा है. इस प्लान के तहत एनपीए से बचने के लिए उन्हें 30 से 60 दिन का अतिरिक्त समय दिया जा सकता है.
10:56 AM IST