क्या है RBI का UDGAM पोर्टल? बैंकों में लावारिस पड़े पैसों के मालिक का पता लगाना होगा आसान
RBI UDGAM Portal: बैंकों में पड़े लावारिस पैसों के असली मालिकों का पता लगाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने उद्गम पोर्टल (RBI UDGAM Portal) को लॉन्च किया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
RBI UDGAM Portal: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज एक केंद्रीकृत वेब पोर्टल UDGAM (Unclaimed Deposits – Gateway to Access inforMation) लॉन्च किया है. इस पोर्टल को RBI ने जनता के लिए लॉन्च किया है, जहां एक ही जगह पर उन्हें कई बैंकों में जमा अपनी लावारिस राशि को ढूंढने में आसानी हो सके.
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 06 अप्रैल, 2023 को डेवलपमेंट और रेगुलेटरी पॉलिसी पर बयान देते हुए एक लावारिस जमा की खोज के लिए एक सेंट्रलाइज्ड वेब पोर्टल को बनाने का ऐलान किया था.
बता दें कि बैंकों में पड़े लावारिस जमा की मात्रा बढ़ने के कारण RBI समय-समय पर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कई सारे अभियान चलाता है. इसके अलावा, इन पहलों के माध्यम से RBI जनता को लावारिस जमा का दावा करने के लिए अपने संबंधित बैंकों की पहचान करने और उनसे संपर्क करने को प्रोत्साहित कर रहा है.
किस काम आएगा ये पोर्टल
TRENDING NOW
Zomato डिलीवरी ब्वॉय बनकर मॉल पहुंचे Deepinder Goyal, सिक्योरिटी ने अंदर घुसने ही नहीं दिया , Video में देखिए फिर क्या हुआ
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों पर धनतेरस से पहले बरसेगी 'लक्ष्मी'! इस पे-बैंड में मिलेगा ₹3,61,884 DA
RBI ने बताया कि वेब पोर्टल के लॉन्च से यूजर्स को अपने लावारिस जमा/खातों की पहचान करने में मदद मिलेगी, जिसके बाद वे या तो जमा राशि का दावा कर सकेंगे या अपने जमा खातों को अपने संबंधित बैंकों में चालू कर सकेंगे.
किसनें बनाया है ये उद्गम
रिज़र्व बैंक सूचना प्रौद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड (ReBIT), भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी और संबद्ध सेवाएँ (IFTAS) और भाग लेने वाले बैंकों ने पोर्टल विकसित करने में सहयोग किया है.
RBI के इस पोर्टल पर यूजर्स वर्तमान में सात बैंकों के संबंध में अपनी लावारिस जमा राशि का विवरण प्राप्त करने में सक्षम होंगे. अन्य दूसरे बैंकों की सर्च सुविधा भी फेजवार क्रम में 15 अक्टूबर, 2023 तक उपलब्ध कराई जाएगी.
इन 7 बैंकों से शुरू हुई सर्विस
- भारतीय स्टेट बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- सेंट्रल बैक ऑफ इंडिया
- धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड
- साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड
- डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड
- सिटीबैंक
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:37 PM IST