अब Credit Card की मदद से कर पाएंगे UPI पेमेंट, इन तीन बैंक के कस्टमर्स को सबसे पहले मिली सुविधा
Rupay credit card: रिजर्व बैंक ने तीन बैंकों के रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने का ऐलान किया है. ये बैंक पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक हैं.
UPI on credit card: ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रूपे क्रेडिट कार्ड को UPI नेटवर्क पर लॉन्च किया. क्रेडिट कार्ड की दुनिया में इससे क्रांति आ जाने की उम्मीद है. वर्तमान में UPI नेटवर्क से केवल डेबिट कार्ड और अकाउंट लिंक किए जा सकते हैं. रिजर्व बैंक के ऐलान के बाद रूपे क्रेडिट कार्ड को भी लिंक किया जा सकेगा. शुरू में तीन बैंकों को इसकी सुविधा दी गई है जो पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक हैं.
इससे कस्टमर और मर्चेंट दोनों का फायदा
UPI डेवलप करने वाली NPCI यानी नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने कहा कि इससे कस्टमर और मर्चेंट, दोनों को फायदा होगा. कस्टमर्स के लिए अवसर के नए द्वार खुले और मर्चेंट को ज्यादा कंजप्शन का फायदा मिलेगा. रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने से क्रेडिट इकोसिस्टम का दायरा काफी बढ़ जाएगा. एनपीसीआई ने कहा कि रूपे क्रेडिट कार्ड को वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस से लिंक किया जाएगा जो सेफ और सिक्यॉर पेमेंट ट्रांजैक्शन को पूरा करता है.
#NPCI ने पेमेंट से जुड़े तीन बड़े ऐलान किए
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2022
🔸NPCI ने #UPILite सर्विस को लॉन्च किया
🔸UPI Lite से कस्टमर बिना इंटरनेट कर सकेंगे पेमेंट
🔸#UPI के जरिये #RuPay क्रेडिट कार्ड से पेमेंट संभव
🔸क्रॉस बॉर्डर बिल पेमेंट सिस्टम भी लॉन्च
जानिए पूरी डिटेल्स अनुराग शाह से @anuragshah_ pic.twitter.com/PxXRfunJCi
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Video देखें: RBI ने Launch किये UPI Lite, क्रेडिट कार्ड फॉर UPI और क्रॉस-बॉर्डर बिल फीचर
क्या है UPI Lite?
रूपे क्रेडिट कार्ड के अलावा UPILite को भी लॉन्च किया गया है. यह कम वैल्यु के ट्रांजैक्शन के लिए होगा जो ऑन-डिवाइस वॉलेट की मदद से काम करेगा. इसके अलावा भारत बिल पेमेंट सिस्टम के तहत क्रॉस बॉर्डर ट्रांजैक्शन की भी सुविधा शुरू की गई है. माना जा रहा है कि रूपे क्रेडिट कार्ड और यूपीआई लाइट की मदद से पेमेंट इकोसिस्टम में क्रांति आ जाएगी.
#BreakingNews | NPCI ने पेमेंट से जुड़े तीन बड़े ऐलान किए
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2022
🔸NPCI ने UPI Lite सर्विस को लॉन्च किया
🔸UPI Lite से कस्टमर बिना इंटरनेट कर सकेंगे पेमेंट
🔸UPI के जरिये RuPay क्रेडिट कार्ड से पेमेंट संभव
🔸क्रॉस बॉर्डर बिल पेमेंट सिस्टम भी लॉन्च@RBI | @NPCI_NPCI | @UPI_NPCI pic.twitter.com/xrSb855Ff7
200 रुपए तक पेमेंट के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं
UPI Lite की मदद से कस्टमर बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकते हैं. इसकी मदद से 200 रुपए तक की राशि ट्रांसफर की जा सकती है जिसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी. यूपीआई के जरिए रूपे क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट संभव है. क्रॉस बॉर्डर बिल पेमेंट सिस्टम की मदद से विदेश में रहते हुए भारत में बिल का भुगतान किया जा सकेगा.
08:13 PM IST