महाराष्ट्र के PMC बैंक के ग्राहकों को बड़ा झटका, RBI ने 6 महीने के लिए लगाई रोक
आरबीआई की कार्रवाई के बाद खाताधारक पीएमसी बैंक (PMC Bank) में अपने सेविंग, करंट या अन्य किसी खाते में से 1,000 रुपये से ज्यादा रुपये नहीं निकाल सकते हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक ने मुंबई स्थित पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंकलिमिटेड पर किसी भी प्रकार के व्यापारिक लेन-देन पर रोक लगा दी है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने मुंबई स्थित पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंकलिमिटेड पर किसी भी प्रकार के व्यापारिक लेन-देन पर रोक लगा दी है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुंबई (Mumbai) स्थित पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (Punjab & Maharashtra Co-operative Bank) लिमिटेड पर किसी भी प्रकार के व्यापारिक लेन-देन पर रोक लगा दी है, जिससे बैंक के निवेशकों और शहर में व्यापारी वर्ग को बड़ा झटका लगा है. आरबीआई ने जेबी भोरिया को बैंक में अपना एडमिनिस्ट्रेटर तैनात कर दिया है. आरबीआई ने बैंक पर फिलहाल 6 महीने के लिए रोक लगाया है.
आरबीआई निर्देशों के मुताबिक, खाताधारक पीएमसी बैंक (PMC Bank) में अपने सेविंग, करंट या अन्य किसी खाते में से 1,000 रुपये से ज्यादा रुपये नहीं निकाल सकते हैं.
पीएमसी बैंक पर आरबीआई की अग्रिम मंजूरी के बिना ऋण और अग्रिम धनराशि देने या रीन्यू करने, किसी भी प्रकार का निवेश करने, फ्रेश डिपोजिट स्वीकार करने रोक लगा दी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#ZBizExclusive | #RBI ने #PMCBank पर लगाई 6 महीने की रोक, बैंक के MD जॉय थॉमस बोले- बैंक की स्थिति को सामान्य करने की कोशिश जारी, ग्राहकों के पैसे हमारे पास सुरक्षित हैं pic.twitter.com/15t9pcuZI9
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 24, 2019
आरबीआई के आदेश के बाद बैंक की ब्रांच के बाहर ग्राहकों की भीड़ जमा हो गई और लोग हंगामा करने लगे. हालांकि बैंक ने कहा है कि निवेशकों की रकम सुरक्षित है.
पीएमसी बैंक के प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस ने कहा कि ग्राहकों की दिक्कतों को दूर करने की कोशिश की जा रही है.
ज़ी बिजनेस से बातचीत करते हुए जॉय थॉमस ने बताया कि आरबीआई को जांच के दौरान एनपीए में टारगेट से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है.
07:09 PM IST