RBI Digital Currency: जल्द पायलट बेसिस पर आरबीआई लॉन्च करेगा डिजिटल करेंसी
इसी वर्ष एक फरवरी को बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आने वाले वित्त वर्ष में आरबीआई द्वारा डिजिटल करेंसी या सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी जारी करने की घोषणा की थी.
जल्द पायलट बेसिस पर आरबीआई लॉन्च करेगा डिजिटल करेंसी (Zee News)
जल्द पायलट बेसिस पर आरबीआई लॉन्च करेगा डिजिटल करेंसी (Zee News)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India - RBI) के डिजिटल करेंसी (Digital Currency) को लॉन्च करने की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसी साल पायलट बेसिस पर सीएनडीसी (Central Bank Digital Currency) को लॉन्च किया जाएगा. क्रॉस बॉर्डर भुगतान के लिए डिजिटल करेंसी को काफी प्रभावी माना जा रहा है. इसके लिएआरबीआई अमेरिका की फिनटेक कंपनी एफआईएस से बातचीत कर रहा है. डिजिटल करेंसी को लॉन्च करने से पहले चार सरकारी बैंकों से सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी ( CBDC) के लिए पॉयलट प्रोजेक्ट शुरू करने को कहा है.
#BreakingNews | #RBI पायलट बेसिस पर CBDC लॉन्च करेगा@RBI pic.twitter.com/DH8bOTS6mN
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 7, 2022
बजट के दौरान वित्त मंत्री ने की थी घोषणा
बता दें कि इसी वर्ष एक फरवरी को बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आने वाले वित्त वर्ष में आरबीआई द्वारा डिजिटल करेंसी या सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी जारी करने की घोषणा की थी. निर्मला सीतारमण ने कहा था कि डिजिटल रुपया लाने का फैसला भारतीय रिजर्व बैंक की सलाह से सोच-समझकर लिया गया है. आरबीआई के डिजिटल करेंसी को कानूनी मान्यता हासिल होगी. पॉयलेट प्रोजेक्ट के लिए देश के 4 सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा को शामिल किया गया है.
आपके लिए क्यों है फायदेमंद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डिजिटल करेंसी से आपको कैश रखने की जरूरत नहीं होगी. मोबाइल वॉलेट की तरह ही ये काम करेगी. लेकिन, इसकी सबसे बड़ी खासियत होगी कि इसे रखने पर आपको ब्याज भी मिलेगा. डिजिटल करेंसी को आप अपने मोबाइल के वॉलेट में रख सकते हैं या फिर अपने अकाउंट में रख सकते हैं. डिजिटल करेंसी के सर्कुलेशन की गोपनीयता रखी जाएगी. इसके सर्कुलेशन पर RBI का कंट्रोल होगा.
11:31 AM IST