RBI ने आम बैंक ग्राहकों से कही ये जरूरी बात, सतर्क रहें नहीं तो खाली हो जाएगा खाता
देश में ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए RBI और बैंक लगातार ग्राहकों को जागरूक करने के लिए कई तरह के अभियान चला रहे हैं. RBI की ओर जानकार बनिए सतर्क बनिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत ग्राहकों को उनकी सीक्रेट जानकारियों को ले कर जागरूक किया जा रहा है.
RBI ने कहा इस जानकारी के मालिक हैं ग्राहक (फाइल फोटो)
RBI ने कहा इस जानकारी के मालिक हैं ग्राहक (फाइल फोटो)
देश में ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए RBI और बैंक लगातार ग्राहकों को जागरूक करने के लिए कई तरह के अभियान चला रहे हैं. RBI की ओर जानकार बनिए सतर्क बनिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत ग्राहकों को उनकी सीक्रेट जानकारियों को ले कर जागरूक किया जा रहा है.
इस जानकारी के मालिक हैं ग्राहक
RBI की ओर से से कहा गया है कि बैंक से जुड़ी सारी के sole custodian ग्राहक हैं. ऐसे में ये जानकारी सिर्फ बैंक ग्राहकों के पास ही होनी चाहिए. ऐसे में आप अपनी सीक्रेट बैंकिंग डीटेल्स जैसे PIN, OTP, CVV, UPI-PIN जैसी जानकारियां किसी को भी न बताएं. यहां तक की अगर आपसे आपके बैंक का का कोई कर्मचारी भी ये जानकारी पूछे तो उसे बताने की जरूरत नहीं है.
SBI ने अपने ग्राहकों को किया अलर्ट
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने खाताधारकों को चेतावनी दी है कि अगर आपको कोई मेल मिलता है जिसकें आपको ये कहा गया है कि आपको इनकम टैक्स का रिफंड मिलना है और इस रिफंड के लिए आपसे अपने बैंकिंग डीटेल्स या पासवर्ड मांगे जाते हैं तो इस पर बिल्कुल ध्यान न दें. SBI ने ट्वीट कर भी ग्राहकों को इस बारे में जानकारी दी है.
#RBIKehtaHai that you are the sole custodian of all your bank details. Do not share them with anyone for any reason.#SBI #StateBankofIndia pic.twitter.com/KToxAtRHZu
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 3, 2019
इस तरह हो रही ठगी
SBI ने एक विडियो जारी कर बताया है कि आपको किसी मेल के जरिए, SMS के जरिए या किसी लिंक के जरिए आपको ये बताया जाता है कि आपको इनकम टैक्स का रिफंड आना है और आपकी बैंक डीटेल्स मांगी जाती है तो इस लिंक पर या मैसेज पर कोई रिप्लाई भी न करें. बैंक की ओर से बताया गया है कि अगर आप इस तरह के लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपको किसी अन्य वेबसाइट पर ले जाया जाएगा और और यहां आपसे अपकी ID और पासवर्ड मांगे जाएंगे जिससे आपके बैंक खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी दी चेतावनी
ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले खास लिंक या मैसेज के जरिए एक जाल बिछाते हैं जिस पर आप अगर क्लिक करते हैं तो फंसते चले जाते हैं. ऐसे में SBI की ओर से इस तरह के लिंक पर क्लिक न करने की चेतावनी दी गई है. Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Mon, Nov 04, 2019
09:30 AM IST
09:30 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़