PNB ने FD रेट्स में किया बदलाव, यहां देखिए कितना मिलेगा ब्याज
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने FD पर मिलने वाले इंट्रेस्ट रेट में बदलाव किया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरें 0.50 फीसदी कम करने का फैसला लिया हैं. नई दरें 1 सितंबर 2019 से लागू हो जाएंगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के रेपो रेट (Repo Rate) घटाने के बाद सभी बैंक अपनी FD की ब्याज दरों में कमी कर रहे हैं.
PNB ने 01 सितम्बर से नए एफडी रेट जारी किए (फाइल फोटो)
PNB ने 01 सितम्बर से नए एफडी रेट जारी किए (फाइल फोटो)
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने FD पर मिलने वाले इंट्रेस्ट रेट में बदलाव किया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरें 0.50 फीसदी कम करने का फैसला लिया हैं. नई दरें 1 सितंबर 2019 से लागू हो जाएंगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के रेपो रेट (Repo Rate) घटाने के बाद सभी बैंक अपनी FD की ब्याज दरों में कमी कर रहे हैं.
ये होंगी नई दरें
पंजाब नेशनल बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के FD पर 7 से 14 दिन और 15 से 29 दिन की मैच्योरिटी पर 4.5 फीसदी ब्याज देने का ऐलान किया है. वहीं सीनियर सिटिजन को बैंक आधा फीसदी ज्यादा मतलब 5 फीसदी ब्याज दे रहा है. इससे पहले PNB में FD पर ब्याज दरें 5 फीसदी और 5.50 फीसदी थी.
PNB दो करोड़ रुपये से कम की जमा पर 01 सितम्बर से इतना ब्याज देगी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PNB त्योहारों पर लाया ये ऑफर
सार्वजनिक क्षेत्र का अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ओणम त्योहार के मौके को ध्यान में रखते हुए अपने कस्मर को शॉपिंग पर 10 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दे रहा है. इसके लिए कस्टमर के पास RUPAY CARD होना चाहिए. साथ ही कस्टमर को इस ऑफर का लाभ लेने के लिए बिग बाजार में शॉपिंग करनी होगी. यहां कस्टमर्स को तमाम तरह के सामान पर इस ऑफर के तहत 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा.
ऑफर में है क्या
पीएनबी की तरफ से पेश किए गए इस ऑफर का फायदा कस्टमर 20 अगस्त से लेकर 15 सितंबर तक ले सकते हैं. पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस डिस्काउंट को पाने के लिए कस्टमर को कम से कम 2000 रुपये का सामान खरीदना होगा. इसमें प्रति ट्रांजेक्शन अधिकतम 250 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. कस्टमर को शॉपिंग में पेमेंट पंजाब नेशनल बैंक रुपे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या प्रीपेड कार्ड से करना होगा.
04:33 PM IST