अब पंजाब नेशनल बैंक ने की ब्याज दरों में कटौती, कम हो जाएगी होम-ऑटो लोन की EMI
Punjab National Bank ने भी ब्याज दरें कम करने का ऐलान कर दिया है.
पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी आधार दर को भी 9.05 फीसदी से घटाकर 8.90 फीसदी कर दिया है.
पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी आधार दर को भी 9.05 फीसदी से घटाकर 8.90 फीसदी कर दिया है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने भी ब्याज दरें (interest rates) कम करने का ऐलान कर दिया है. PNB ने ब्याज दरों में 0.30 फीसदी तक की कटौती करने का फैसला किया है.
बैंक के इस फैसले से उन लोगों को सीधे तौर पर फायदा होगा जिन्होंने बैंक से होम लोन (Home Loan), ऑटो लोन (Auto Loan) या फिर पर्सनल लोन लिया हुआ है. इससे उनकी हर महीने जाने वाली ईएमआई (EMI) में राहत मिल जाएगी.
पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी आधार दर को भी 9.05 फीसदी से घटाकर 8.90 फीसदी कर दिया है. बैंक ने 1 वर्ष और उससे अधिक की अवधि में मैच्योर होने वाली जमा राशि के लिए 5.80 फीसदी की अधिकतम दर के साथ सावधि जमा दरों को भी कम कर दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि पिछले हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो दर (Repo Rate) को 5.15 प्रतिशत से घटाकर 4.40 प्रतिशत करने का ऐलान किया था. आरबीआई के इस कदम के बाद तमाम सरकारी बैंकों ने भी ब्याज दरों में कमी का ऐलान कर दिया है.
BOB भी चलाई कैंची
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपनी खुदरा और निजी ऋणों पर ब्याज दरों को 7.25 प्रतिशत कर दिया है. बैंक के मुख्य कार्यकारी (CEO) विक्रमादित्य सिंह खिची ने कहा कि रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में कटौती को बैंक ऑफ बड़ौदा ने तत्काल ग्राहकों तक पहुंचाने का काम किया है.
ब्याज दरों में किए जाने वाले बदलाव के समय आरएलएलआर के अनुरूप कर दिया जाएगा. इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने भी अपनी ऋण ब्याज दरों में कटौती की है. एसबीआई ने भी 0.75 प्रतिशत की कटौती की है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
SBI ने किया सबसे पहले ऐलान
आरबीआई के ऐलान के तुरंत बाद देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने रेपो रेट में कटौती का फायदा अपने ग्राहकों को दिया. SBI ने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBR) और रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 0.75 फीसदी की कटौती की है. यह कटौती 1 अप्रैल से लागू होगी. इस ऐलान के बाद अब एसबीआई में बेंचमार्क लेंडिंग रेट 7.80 फीसदी से घटकर 7.05 फीसदी सालाना हो गई है.
07:51 PM IST