PNB में OBC-UBI के विलय का रास्ता साफ, बोर्ड ने दी मंजूरी
फाइनेंस मिनिस्ट्री के बैंकों के विलय के प्रस्ताव के तहत PNB के बोर्ड ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) के अपने बैंक में मर्जर को क्लीयर कर दिया है.
3 बैंकों के विलय प्रस्ताव पर चर्चा करने का निर्देश मिलने के बाद बुलाई गई थी. (Dna)
3 बैंकों के विलय प्रस्ताव पर चर्चा करने का निर्देश मिलने के बाद बुलाई गई थी. (Dna)
फाइनेंस मिनिस्ट्री के बैंकों के विलय के प्रस्ताव के तहत PNB के बोर्ड ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) के अपने बैंक में मर्जर को क्लीयर कर दिया है. गुरुवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने कहा कि बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को मान लिया गया.
यह बैठक वित्त मंत्रालय से 3 बैंकों के विलय प्रस्ताव पर चर्चा करने का निर्देश मिलने के बाद बुलाई गई थी. RBI से बातचीत के बाद फाइनेंस मिनिस्ट्री की अध्यक्षता वाली वैकल्पिक व्यवस्था ने विलय पर आगे बढ़ने की मंजूरी दी है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह OBC और UBI का पंजाब नैशनल बैंक में, सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक, इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक और आंध्रा बैंक, कॉरपोरेशन बैंक का यूनियन बैंक में विलय करने की घोषणा की थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा पीएनबी के निदेशक मंडल ने तरजीही शेयर आवंटन करके सरकार द्वारा 18,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने को भी मंजूरी दे दी. शुक्रवार को सरकार ने पीएनबी में 16,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा की थी. इस संबंध में बैंक के सभी शेयरधारकों की अनुमति के लिए 22 अक्टूबर को असाधारण आम बैठक बुलाई गई है.
06:42 PM IST