Education Loan: यह बैंक दे रहा है वोकेशनल एजुकेशन या ट्रेनिंग के लिए कर्ज, जानिए इससे जुड़ी हर डिटेल्स
Punjab National Bank: पंजाब नेशनल बैंक 'PNB Kaushal' स्कीम के तहत एजुकेशन लोन देता है. बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है.
पंजाब नेशनल बैंक PNB Kaushal स्कीम के तहत एजुकेशन लोन देता है. (फाइल फोटो)
पंजाब नेशनल बैंक PNB Kaushal स्कीम के तहत एजुकेशन लोन देता है. (फाइल फोटो)
Punjab National Bank: क्या आप वोकेशनल एजुकेशन या ट्रेनिंग लेना चाहते हैं. अगर आपका जवाब हां है और आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं हैं तो आपको एजुकेशन लोन स्कीम से मदद मिल जाएगी. पंजाब नेशनल बैंक भी 'PNB Kaushal' स्कीम के तहत एजुकेशन लोन देता है. बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है.
लोन का उद्देश्य
इस लोन का इस्तेमाल आप ट्यूशन फीस, कोर्स फीस, एग्जामिनेशन/ लाइब्रेरी/ लैबोरेटरी फीस या caution deposit के लिए कर सकते हैं. वहीं इस रकम का यूज आप किताबें, उपकरण (equipments and instruments) की खरीद और दूसरे खर्च के लिए भी कर सकते हैं जो इस कोर्स को पूरा करने के लिए जरूरी हो.
युवा तराश रहे हैं अपना हुनर, पीएनबी कौशल योजना के साथ।
— Punjab National Bank (@pnbindia) July 15, 2021
आएं विश्व युवा कौशल दिवस पर कौशल भारत की ओर कदम बढ़ाएं। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें: https://t.co/rG8dHPaGx6#worldyouthskillsday #PNBkaushalYojana pic.twitter.com/VyX1ROX7kW
किन कोर्स के लिए मिलेगा कर्ज
इस लोन के लिए सिर्फ भारतीय नागरिक ही अप्लाई कर सकते हैं. ये जरूरी है कि स्टूडेंट्स ITI या पॉलिटेक्निक या ऐसे संस्थान जो सेंट्रल या स्टेट एजेकुशन बोर्ड से मान्यता प्राप्त हो वहां एडमिशन ले रहा हो. वहीं कॉलेज मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या ट्रेनिंग पार्टनर्स National Skill Development Corporation (NSDC) या सेक्टर स्किल काउंसिल, स्टेट स्किल मिशन, स्टेट स्किल कॉरपोरेशन से मान्यता प्राप्त हो. वहीं ये भी जरूरी है कि ये संस्थान National Skill Qualification Framework (NSQF) के तहत सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री दे रहे हों.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
एजुकेशनल लोन की सीमा
इसमें कोर्स को पूरा करने की जरूरत को देखते हुए लोन दिया जाता है. कम से कम 50 हजार रुपये जबकि अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक लोन मिल सकता है. वहीं बैंक ने इसके लिए कोई मार्जिन (Margin) फिक्स्ड नहीं किया है.
सिक्योरिटी
माता-पिता/अभिभावक ज्वाइंट उधार लेनेवाला (joint borrower) होंगे. वहीं इसमें थर्ड पार्टी (collateral or third party) की गारंटी की जरूरत नहीं होगी.
कब तक चुका सकते हैं कर्ज
50 हजार रुपये तक का कर्ज 3 साल तक, 50 हजार से 1 लाख का कर्ज 5 साल तक और 1 लाख रुपये से ज्यादा का लोन 7 साल तक चुकाया जा सकता है. 1 साल तक के कोर्स के लिए पढ़ाई खत्म होने के 6 महीने के बाद कर्ज अदा कर सकते हैं जबकि 1 साल से ज्यादा के कोर्स के लिए पढ़ाई खत्म होने के 12 महीने बाद लोन वापस करना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट या इस लिंक https://www.pnbindia.in/pnbkaushal.html पर क्लिक करें.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
07:12 PM IST