पंजाब नेशनल बैंक इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचेगा, मिलेंगे 1851 करोड़ रुपये
पंजाब नेशनल बैंक ने कहा कि वह पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में अपनी कुछ हिस्सेदारी निजी इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक समूह और वैकल्पिक निवेश फर्म वर्दे पार्टनर्स को बेचेगी.
इस सौदे के बाद भी बैंक पीएनबी हाउसिंग की प्रमोटर बनी रहेगी (फोटो- रायटर्स)
इस सौदे के बाद भी बैंक पीएनबी हाउसिंग की प्रमोटर बनी रहेगी (फोटो- रायटर्स)