SBI के बाद PNB हाउसिंग फाइनेंस ने भी सस्ता किया Home Loan, अब घर की EMI होगी पहले से भी कम
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के बाद होम लोन मुहैया कराने वाली कंपनी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) ने भी ब्याज दरों में कटौती की है.
PNB ने ग्राहकों के लिए लोन में 0.15 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है.
PNB ने ग्राहकों के लिए लोन में 0.15 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है.
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के बाद होम लोन मुहैया कराने वाली कंपनी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) ने भी ब्याज दरों में कटौती की है. PNB ने ग्राहकों के लिए लोन में 0.15 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है. जिन भी ग्राहकों ने पीएनबी का पर्सनल होम लोन (Home loan) और प्रॉपर्टी लोन लिया है. उन लोगों को इसका फायदा मिलेगा. ब्याज की नई दरें 9 मई यानी आज से लागू हो गई हैं.
कम होगी EMI
पीएनबी ने होम-ऑटो-पर्सनल लोन को लेकर यह बड़ा फैसला किया है. इस फैसले से MCLR पर आधारित लोन पर EMI घट जाएगी. बता दें, RBI ने कोरोना वायरस के बीच अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए रेपो रेट में 75 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की थी. PNB की इस कटौती के बाद होम लोन अकाउंट (linked to MCLR) की EMI कम हो जाएगी.
इन लोगों को मिलेगा फायदा
आपको बता दें कंपनी की ओर से उठाये गये इस कदम के बाद देश भर में उसके करीब 2.35 लाख ग्राहकों को फायदा होगा.बैंक ने बयान में कहा कि यह कटौती उन सभी मौजूदा ग्राहकों के लिए हैं, जिन्होंने फरवरी, 2020 से पहले फ्लोटिंग रेट्स पर लोन लिया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ग्राहकों को राहत देने के लिए उठाया ये कदम
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीरज व्यास के मुताबिक, कोविड-19 संकट के दौरान ग्राहकों को राहत देने के लिए यह कदम उठाया है. इसका लाभ हमारे 2.35 लाख ग्राहकों को मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके लोन की मूल राशि कितनी भी हो, लेकिन ये फायदा सभी ग्राहकों को मिलेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
SBI ने घटाया ब्याज
बता दें कि इससे देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने लॉकडाउन के बीच ब्याज दरें घटाने का ऐलान किया है. बैंक ने ब्याज दरों में 0.15 फीसदी की कटौती की है. इस कटौती के बाद ब्याज दरें 7.40 फीसदी से घटकर 7.25 फीसदी पर आ गई है. नई दरें 10 मई से लागू होंगी. SBI ने लगातार 12वीं बार MCLR में कटौती की है. वहीं, वित्त वर्ष 2020-21 में लगातार दूसरी कटौती है. बता दें कि इससे पहले अप्रैल में SBI ने ब्याज दरों में 0.35 फीसदी की कटौती की थी.
11:29 AM IST