"धमाधम काम करने के लिए तैयार रहें"- पीएम मोदी ने लोकसभा चुनावों के बाद की कर ली तैयारी? RBI अधिकारियों से कही ये बात
अगर मोदी सरकार लगातार तीसरे टर्म के लिए केंद्र में आती है तो सरकार के कई एजेंडे हैं, इसकी झलक दिखाते हुए पीएम मोदी ने अधिकारियों से ‘धमाधम’ काम के लिए तैयार रहने को कहा है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सोमवार को केंद्रीय रिजर्व बैंक के 90 साल पूरे करने के मौके पर लोकसभा चुनाव-2024 के बाद अपने इरादे जाहिर करते नजर आए, इस भरोसे के साथ कि लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. अगर मोदी सरकार लगातार तीसरे टर्म के लिए केंद्र में आती है तो सरकार के कई एजेंडे हैं, इसकी झलक दिखाते हुए पीएम मोदी ने अधिकारियों से ‘धमाधम’ काम के लिए तैयार रहने को कहा है.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
उन्होंने कहा कि उनके लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के अगले ही दिन से भरपूर काम होने वाला है. प्रधानमंत्री ने आम चुनाव के बाद नई सरकार बनने का भरोसा जताते हुए कहा कि भारत को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए और दृढ़ता तथा गंभीरता से काम शुरू होगा. आरबीआई के 90वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘अभी 100 दिन चुनाव में व्यस्त हूं. आपके पास भरपूर समय है. आप सोच कर रखिए, क्योंकि शपथ लेने के दूसरे दिन ही धमाधम काम आने वाला है.’’
कब हो रहे हैं लोकसभा चुनाव? (Loksabha Elections 2024 Dates)
सात चरण का लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून तक होगा. वोटों की गिनती चार जून को होगी. नई सरकार जून में शपथ लेगी. प्रधानमंत्री के रूप में 2019 में मोदी के दूसरे कार्यकाल में 100 दिन के भीतर जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के साथ कई कदम उठाये गये थे. मोदी ने कहा कि कई नये क्षेत्र बन रहे हैं और उन क्षेत्रों के वित्तपोषण में विशेषज्ञता विकसित करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दों पर विचार-विमर्श होना चाहिए.
TRENDING NOW
प्रधानमंत्री ने 21वीं सदी में नवोन्मेष के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों और कार्य के लिए टीम के साथ कर्मचारियों की पहचान के संबंध में आने वाले प्रस्तावों के लिए तैयार रहने को कहा. उन्होंने बैंक अधिकारियों और नियामकों से अंतरिक्ष और पर्यटन जैसे नये और परंपरागत क्षेत्रों की जरूरतों के लिए तैयार करने को कहा. मोदी ने कहा कि आने वाले वर्षों में अयोध्या दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटन केंद्र बनने जा रहा है.
06:26 PM IST