PM Kisan निधि की किस्त जारी- PM मोदी ने किसानों के खाते में भेजे पैसे, मिले या नहीं ऐसे चेक करें
PM kisan Samman Nidhi 7th Installment: 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये भेज दिए गए हैं. अटल जयंती (Atal Jyanti) के अवसर पर देश के अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी की 2500 किसान चौपाल हो रही हैं.
पीएम-किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को इस स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. (ANI)
पीएम-किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को इस स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. (ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज देश के करोड़ों किसानों से संवाद कर रहे हैं. किसान सम्मान निधि (PM Kisan samman nidhi yojana) की नई किस्त जारी कर दी गई है. 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये भेज दिए गए हैं. अटल जयंती (Atal Jyanti) के अवसर पर देश के अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी की 2500 किसान चौपाल हो रही हैं.
7वीं किस्त में भेजे गए 2000 रुपए
किसानों को 2,000 रुपए की 7वीं किस्त भेजी गई है. किसानों के खाते में पीएम-किसान योजना की किस्त के पैसे आए हैं या नहीं, इसके बारे में बैंक खाते से तो जान ही सकते हैं. इसके अलावा सरकार इस साल पीएम-किसान योजना का फायदा लेने वाले किसानों की लिस्ट भी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर अपलोड कर रही है. वेबसाइट पर जाकर आप अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते हैं. इस लिस्ट में राज्य, जिला, तहसील और गांव के हिसाब से लाभार्थियों की लिस्ट दी गई है.
रजिस्ट्रेशन करवाना है जरूरी
पीएम-किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को इस स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. इसके लिए किसान के पास आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता जरूर होना चाहिए. बैंक खाते को आधार नंबर से जोड़ना जरूरी है. क्योंकि सरकार पीएम-किसान की किस्त डीबीटी के जरिए सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर करती है.
TRENDING NOW
लॉन्ग टर्म के लिए खरीदें यह Railway Stock, 2 साल में दिया 330% रिटर्न; जानें पोर्टफोलियो वाला टारगेट
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
किसान अपने कागजात सीधे वेबसाइट pmkisan.gov.in पर अपलोड कर सकते हैं. वेबसाइट के Farmer Corner ऑप्शन में आधार कार्ड को जोड़ने का ऑप्शन मिलता है.
चेक करें अपना नाम
अगर किसान ने इस योजना में सभी डॉक्यूमेंट जमा किए हुए हैं तो वह अपना नाम वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके लिए पीएम-किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें. वेबसाइट के पेज पर ‘फार्मर कार्नर-Farmer Corner’ लिंक पर क्लिक करें. यहां आपको यहां ‘लाभार्थी सूची’ (Beneficiaries list) नजर आएगी. इस पर क्लिक करें. यहां आपको राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें. इसके बाद आपके सामने गांव के पूरे लाभार्थी किसानों की लिस्ट सामने आ जाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें
12:48 PM IST