आकर्षक डिस्काउंट के साथ फोन पर डॉक्टर दे रहे हैं जरूरी सलाह, SBI लाया ये ऑफर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, May 09, 2020 11:30 AM IST
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus epidemic) के चलते देश में चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान लोगों के लिए छोटी-मोटी बीमारी या किसी डॉक्टर की सलाह के लिए अस्पताल जाना मुश्किल हो गया है. इसको ध्यान में रखते हुए देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर लाया है. बैंक के एसबीआई यूनो ऐप (YONO SBI app) की मदद से आप बेहद आकर्षक दरों पर टेली कंसलटेंसी (Tele-consult) सुविधा के तहत डॉक्टर से ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट (Doctors appointment) बेहद आकर्षक दामों पर फिक्स कर सकते हैं. बैंक का ये ऑफर (Offer) 14 मई तक के लिए वैलिड है.
1/5
मिलेगी इतनी छूट
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के यूनो ऐप के जरिए आप अपोलो अस्पताल (Apollo doctors) के डॉक्टर्स से टेली कंसल्ट की सुविधा के तहत शाम 5 बजे से सुबह 8 बजे के बीच अपना अप्वाइंटमेंट बुक कर सकते हैं. एसबीआई यूनो ऐप के जरिए अप्वाइंटमेंट बुक करते समय आपको TRYAPOLLO कोड का इस्तेमाल करने पर इस बुकिंग पर 999 रुपये तक की छूट मिलेगी.
2/5
इस तरह से करें बुकिंग
TRENDING NOW
3/5
ब्याज दर कम की
देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने लॉकडाउन के बीच ब्याज दरें घटाने का ऐलान किया है. बैंक ने ब्याज दरों में 0.15 फीसदी की कटौती की है. इस कटौती के बाद ब्याज दरें 7.40 फीसदी से घटकर 7.25 फीसदी पर आ गई है. नई दरें 10 मई से लागू होंगी. SBI ने लगातार 12वीं बार MCLR में कटौती की है. वहीं, वित्त वर्ष 2020-21 में लगातार दूसरी कटौती है. बता दें कि इससे पहले अप्रैल में SBI ने ब्याज दरों में 0.35 फीसदी की कटौती की थी.
4/5
EMI होगी कम
SBI ने होम-ऑटो-पर्सनल लोन को लेकर यह बड़ा फैसला किया है. इस फैसले से MCLR पर आधारित लोन पर EMI घट जाएगी. बता दें, RBI ने कोरोना वायरस के बीच अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए रेपो रेट में 75 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की थी. SBI की इस कटौती के बाद होम लोन अकाउंट (linked to MCLR) की EMI कम हो जाएगी. 30 साल के लिए 25 लाख रुपए के लोन पर हर महीने करीब 255 रुपए बचेंगे.
5/5