- ईरान-इजराइल की जंग में कूदा अमेरिका, ईरान की 3 न्यूक्लियर साइट्स को किया तबाह, खुद डोनाल्ड ट्रंप ने दी जानकारी
- Israel-Iran War: इजराइल के स्टॉक एक्सचेंज पर गिरी मिसाइल, फिर भी गोली की रफ्तार से इस हफ्ते क्यों भागा बाजार?
- क्या होते हैं Bunker Buster Bomb? हाथी जितना है वजन, फटता है 'पाताल' में जाकर, बस US के पास है ये वाला विमान!
- भारत ने रूस से बढ़ाई तेल खरीद, पश्चिम एशिया से भी आगे निकला जून में आयात
- वेदांता ग्रुप की कंपनी पर ब्रोकरेज बुलिश, 2 महीने में दे सकता है 25% से ज्यादा रिटर्न
आधा इंडिया नहीं जानता कि समय से पहले Home Loan चुकाना सही है या नहीं? डिसीजन से पहले जान लें बैंक की Advice
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, May 20, 2025 08:40 AM IST
होम लोन (Home Loan) लंबी अवधि का कर्ज हो जाता है. आमतौर पर लोग होम लोन, 15, 20, 25 या 30 साल के लिए लेते है. ऐसे में लंबे समय तक हर महीने EMI देने की जिम्मेदारी बन जाती है. जब एक बड़ा अमाउंट EMI के तौर पर अकाउंट से कटता है तो बड़ी दिक्कत होती है. ऐसे में हर उधारकर्ता इस ईएमआई के झंझट से मुक्ति पाने के बारे में सोचता है और इसका तरीका है Home Loan Prepayment. प्रीपेमेंट सुविधा के जरिए आपको लोन की अवधि पूरी होने से पहले अपना कर्ज चुकाने की सहूलियत मिलती है. लेकिन प्रीपेमेंट का फैसला आपको ईएमआई से तो छुटकारा दिला सकता है, लेकिन ये आपके लिए फायदेमंद है या नहीं, ये कैसे पता करेंगे? यहां जानिए वो 6 बातें जिन पर प्रीपेमेंट का डिसीजन लेने से पहले गौर जरूर करना चाहिए. ये सलाह खुद HDFC बैंक की ओर से दी गई है.
1/6
फंडिंग की जरूरत पर विचार करें

अपने हाउसिंग लोन के प्रीपेमेंट का फैसला लेने से पहले आपको ये पक्का करना चाहिए कि आपके पास घर की अन्य जरूरतें जैसे शादी, विदेश यात्रा, इमरजेंसी वगैरह को पूरा करने के लिए पर्याप्त पैसा है या नहीं. आपको ऐसी स्थिति में फंसने से बचना चाहिए जिसमें आप अपना होम लोन प्री पे करने के लिए खुद पर बहुत ज्यादा बोझ डाल दें और जरूरत पड़ने पर पैसों की कमी हो जाए. अगर आप अपनी जमा रकम से प्रीपेमेंट कर देंगे तो इन जरूरतों को पूरा करने के लिए कहीं और से उधार लेना पड़ेगा. ऐसे में आप अपने लिए मुश्किल और बढ़ा सकते हैं.
2/6
इन्वेस्टमेंट से इनकम

प्रीपेमेंट की लागत की तुलना निवेश से मिलने वाले रिटर्न से भी की जानी चाहिए. अगर आपके पास होम लोन के ब्याज से ज्यादा रिटर्न कमाने के मौके हों, तो सरप्लस फंड को होम लोन प्रीपे करने में इस्तेमाल करने के बजाय उसका इन्वेस्टमेन्ट करना ज्यादा बेहतर होगा. चूंकि होम लोन लंबे समय का लोन होता है, ऐसे में बेहतर रिटर्न के लिए आप इक्विटी में लंबे समय के लिए निवेश कर सकते हैं. आप इक्विटी में जितने ज्यादा समय के लिए इन्वेस्टमेंट करेंगे, जोखिम उतना ही कम होता जाएगा और रिटर्न बेहतर मिलने की संभावना होगी.
TRENDING NOW
3/6
होम लोन के स्टेज

आप होम लोन के किस स्टेज में प्रीपेमेंट कर रहे हैं, ये बहुत मायने रखता है. होम लोन के शुरुआती स्टेज में EMI में ब्याज का हिस्सा सबसे अधिक होता है. ऐसे में अगर लोन के शुरुआती समय में ही प्रीपेमेंट कर देते हैं तो लाखों रुपए का इंटरेस्ट बच जाएगा. इससे आपको दोहरा फायदा होगा. आपकी EMI घट जाएगी, साथ ही ब्याज में जाने वाला लाखों का अमाउंट बचेगा. लेकिन मिड-टू-लेट स्टेज में लोन्स के प्रीपेमेंट आपको ब्याज पर बचत का पूरा फायदा नहीं दे सकते. ऐसे में, सरप्लस फंड्स का इन्वेस्टमेन्ट करना ही समझदारी है.
4/6
ज्यादा ब्याज वाला लोन पहले निपटाएं

5/6
होम लोन के लिए टैक्स में छूट

आप हाउसिंग लोन के प्रिंसिपल अमाउंट की रीपेमेंट पर हर फाइनेंशियल ईयर में ₹1.50 लाख तक की टैक्स छूट क्लेम करने के हकदार हैं. आप हाउसिंग लोन पर चुकाए गए ब्याज पर भी टैक्स छूट ले सकते हैं. इसके अलावा, 'सभी के लिए आवास' पर सरकार के फोकस की वजह से हाउसिंग लोन पर टैक्स इंसेंटिव आने वाले समय में बढ़ सकते हैं. अगर आप अपने हाउसिंग लोन को प्रीपेमेंट के जरिए खत्म कर देते हैं तो आपको ये टैक्स बेनिफिट्स मिलने बंद हो जाएंगे; पार्ट प्रीपेमेंट करने पर टैक्स बेनिफिट कम हो जाएगा.
6/6
प्रीपेमेंट चार्जेज

प्रीपेमेंट की कॉस्ट समझने के बाद ही अपना होम लोन प्रीपे करने के फैसले पर विचार करें. आमतौर पर बैंक एडजस्टेबल रेट होम लोन पर कोई प्रीपेमेंट शुल्क नहीं लेते हैं, लेकिन फिक्स्ड रेट होम लोन पर प्रीपेमेंट शुल्क लिया जा सकता है. आप लोन प्रीपेमेंट करने से पहले अपने लेंडर से सभी टर्म एंड कंडीशन के बारे में जानें फिर लोन प्रीपेमेंट का फैसला लें. (नोट- ये जानकारी HDFC Bank की वेबसाइट से ली गई है.)
recommended PHOTOS

सामान ज्यादा और कार की डिग्गी पड़ गई छोटी! ये हैं देश की वो 10 कार जहां मिलता है 521 लीटर तक का Boot Space
