क्या होता है टॉप-अप Home Loan? जरूर समझिए क्या होते हैं इसके फायदे- जानिए सबकुछ
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jun 02, 2022 11:13 AM IST
What is a Top-up Home Loan: नया घर खरीदना या घर का रेनोवेशन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. कई बार ऐसा भी होता है कि हम घर में कुछ काम कराना चाहते हैं, लेकिन हमारे पास नकदी नहीं होती. होम लोन की मदद से खरीदे गए नए घर में भी कई बार इंटीरियर, बाहरी साज-सज्जा, रिपेयर या फाइनल टच के लिए काम कराने की जरूरत हो सकती है. इस तरह की स्थितियों में आप जो लोन लेते हैं उसे टॉप अप लोन कहा जाता है. यह आपके घर को नया लुक देने या उसकी जरूरी मरम्मत के लिए लिया जा सकता है. अगर आपने पहले ही होम लोन लेकर घर खरीदा है तो आप टॉप अप लोन कैसे ले सकते हैं और यह कैसे काम करता है, इस बारे में हम आपको बता रहे हैं:
1/4
होम लोन का टॉप अप-इसका मतलब क्या है?
जिस तरह आप अपने मोबाइल फोन में टॉप अप रीचार्ज करते हैं और आपके फोन में बैलेंस आ जाता है, उसी तरह आप होम लोन को टॉप अप कर सकते हैं. होम लोन का टॉप अप लोन भी 10 साल की अवधि के लिए लिया जा सकता है. होम लोन लेने के कुछ समय बाद आप यह लोन ले सकते हैं. आम तौर पर बैंक होम लोन के रीपेमेंट का पैटर्न देखकर आपको टॉप अप लोन देते हैं. यह वास्तव में एक पर्सनल लोन की तरह है. इसे आप घर की जरूरत के लिए ले सकते हैं.
2/4
क्या है लोन लेने की योग्यता?
अगर आपने किसी बैंक से होम लोन लिया है तभी आप टॉप अप लोन ले सकते हैं. इसके लिए जरूरी शर्त अलग-अलग बैंक में अलग हो सकती है. बेहतर यह होगा कि अगर आपने बैंक ए से होम लोन लिया है तो आप होम लोन के टॉप अप के लिए भी उसी बैंक से संपर्क कर सकते हैं. अगर आपका बैंक होम लोन पर टॉप अप सुविधा नहीं दे रहा है तो आप दूसरे बैंक से संपर्क कर सकते हैं.
TRENDING NOW
3/4
टॉप अप होम लोन के फीचर क्या हैं?
4/4