Union bank ने भी घटाया MCLR, जानिए अब किस रेट पर मिलेगा Home-car लोन
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, May 09, 2020 01:07 PM IST
देश के एक और सरकारी बैंक ने Lockdown में Home loan और Car loan सस्ता कर दिया है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स आधारित लेंडिंग रेट (MCLR) में यह कटौती की है. इससे सभी टेन्योर के Loan 5-15 बेसिस पॉइंट्स तक सस्ते हो गए हैं. नए रेट 11 मई से प्रभावी होंगे.
1/5
एमसीएलआर में कटौती
2/5
एसबीआई ने भी कट किया रेट
TRENDING NOW
3/5
यूनियन बैंक ने 11वीं बार की कटौती
4/5