SBIYONO के जरिए कार लोन करें अप्लाई, बेहद कम ब्याज और ऑफर्स के साथ मिलेगा पैसा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Feb 10, 2020 11:54 AM IST
अगर आप कार लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के YONO ऐप के जरिए लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बैंक आपको इस तरह से कार लोन का आवेदन करने पर कई तरह के ऑफर दे रहा है. SBIYONO के जरिए लोन अप्लाई करने पर आपको कुछ ही मिनटों में कार लोन का प्रिंसिपल एप्रूवल मिल जाता है. साथ ही आपको ब्याज दरों पर 0.25 फीसदी की छूट दी जाती है.
1/5
07 साल के लिए मिलेगा कार लोन
2/5
इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए SBI लाया खास लोन ऑफर
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) हीरो इलेक्ट्रिक वाहनों (Hero Electric Vehicles) की खरीद पर आकर्षक दरों पर लोन उपलब्ध कराएगा. इस संबंध में SBI और Hero Electric Vehicles Pvt. Ltd के बीच एक समझौता (MoU) हुआ है. स्टेट बैंक के DGM दीपेंद्र गुप्ता और Hero Electric Vehicles Pvt. Ltd के सोहिंदर गिल ने इस समझौते पर साइन किए. SBI कारें खरीदने पर भी आकर्षक ऑफर दे रहा है.
TRENDING NOW
3/5
SBI कारों की खरीद पर भी दे रहा है ऑफर
अगर आप कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो भारीतय स्टेट बैंक (SBI) आपके लिए आकर्षक ऑफर लाया है. अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल EV खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो SBI के ऑफर के तहत आप टाटा नेक्सन (Tata Nexon EV) खरीद सकते हैं. अगर आप टाटा नेक्सन EV खरीदते हैं तो इस ऑफर के तहत आपके घर पर गाड़ी का चार्जर फ्री में स्टॉल किया जाएगा.
4/5
Tata Altroz की बुकिंग पर मिल रहा है आकर्षक ऑफर
टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz) की बुकिंग अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ऐप SBI YONO के जरिए करते हैं तो भी आपको आकर्षक ऑफर मिलेंगे. ये गाड़ियां अगर आप SBI YONO के जरिए बुक करते हैं तो आपको आपको गाड़ी के लिए लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी और ब्याज दर पर 25 फीसदी तक की छूट दी जाएगा. ध्यान रहे ये ऑफर सीमित समय के लिए है. टाटा अल्ट्रोज़ भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत लगभग 5.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की है. यह कार कुल पांच वेरिएंट्स- एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सजेड और एक्सजेड (ओ) में उपलब्ध है. इनकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये से शुरू होती है जो टॉप वेरिएंट के लिए 9.29 लाख रुपये तक जाती है.
5/5