SBI का अलर्ट: EMI टालने के नाम पर हो रहा है धोखा,फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
Written By: विवेक तिवारी
Mon, Apr 06, 2020 11:52 AM IST
देश में कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in India) महामारी Covid 19 महामारी के चलते किए गए लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंक (RBI) के कहने पर बैंकों (Banks) ने ग्राहकों को राहत पहुंचाने के लिए EMI चुकाने के लिए अधिक समय दिया है. लेकिन आपको सतर्क रहने की जरूरत है ग्राहकों को मिल रही इस सुविधा में ठगों ने सेंध लगानी शुरू कर दी है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को सतर्क किया है कि EMI को आगे के लिए पोस्टपोन (postpone) करने का लालच देकर आपके साथ ठगी की जा सकती है.
1/5
इन बातों का रखें ध्यान
बैंक की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि साइबर क्राइम के नए मामले देखने में आए हैं. इनमें ठग ग्राहकों से EMI को आगे के लिए पोस्टपॉन करने की बात कहते हुए उनका ओटीपी (OTP)और अन्य डीटेल्स पूछ लेते हैं. एक बार आपने अपनी ये डीटेल ठग को बता दी तो वो आपके खाते से आसानी से पैसे उड़ा सकता है. ऐसे में बैंक की ओर से ग्राहकों से कहा गया है कि किसी के भी पूछने पर ग्राहक ओटीपी या अन्य संवेदनशील डीटेल न बताएं. बैंक के कर्मचारी कभी ये ये जानकारियां नहीं पूछते हैं.
2/5
ठगी से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
आजकल कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in india) महामारी covid 19 का हवाला देते हुए या अन्य सामाजिक कार्यों के लिए कई संस्थाएं दान देने की अपील कर रही हैं. आपको फर्जी यूपीआई आईडी (UPIID) भेज कर दान देने के लिए कहा जाता है. ऐसे में अगर आप दान देना भी चाहते हैं तो जिस संस्था को दान देना है उसकी वेबसाइट पर जा कर वाहं से दान दें या आपके भेजे गए लिंक को अच्छे से चेक करने के बाद ही ही कोई ट्रांजेक्शन करें. जिसके खाते में पैसा भेज रहे हैं उसके बारे में जानें आपको अगर दान देने या किसी और उद्देश्य से कोई लिंक भेजा जाता है या आप खुद ही किसी को पैसे ट्रांस्फर करने जा रहे हैं तो पहले अच्छे से चेक करलें कि आप जिसको पैसे भेज रहे हैं वो कौन है और उसके खाते की डीटेल सही है.
TRENDING NOW
3/5
ऑनलाइन शॉपिंग के समय इस बात का रखें ध्यान
आजकल सभी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. बहुत से ग्राहक अपनी बैंकिंग डीटेल को ई कॉमर्स वेबसाइट पर सेव भी कर कर देते हैं. लेकिन इससे आपको नुकसान पहुंच सकता है. एसबीआई ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वो ई कॉमर्स वेबसाइट पर कभी भी अपनी बैंकिंग डीटेल को सेव न करें. अपनी गुप्त जानकारी किसी को न दें बैंक की ओर से ग्राहकों को चेताया गया है कि किसी भी अनजान ईमेल आईडी पर अपनी संवेदनशील जानकारी को न भेजें. संवेदनशील जानकारी में ओटीपी (OTP), एटीएम पिन(ATM pin), क्रेडिट कार्ड डीटेल (credit card)सहित अन्य जानकारियां आती हैं. इनके लीक होने पर आपके साथ ठगी हो सकती है.
4/5