SBI की FD पर नई ब्याज दरें 10 फरवरी से लागू, यहां जानें अब कितना मिलेगा रिटर्न
Written By: सौरभ सुमन
Mon, Feb 10, 2020 05:55 PM IST
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पिछले सप्ताह सावधि जमा यानी Fixed Deposit (FD) पर ब्याज दर में कटौती की घोषणा की है. बैंक ने रिटेल सेग्मेंट में टर्म डिपोजिट पर 0.10-0.50 प्रतिशत तक की कटौती की है. बैंक की ओर से अनाउंस की गई नई दरें सोमवार से यानी 10 फरवरी से लागू हो गई हैं. अब अलग-अलग टर्म के लिए एफडी पर ब्याज दरें सोमवार से बदल गई हैं. यह दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू हैं. नई दरों पर यहां डालते हैं एक नजर.
1/5
7 से 45 दिनों तक एफडी पर ब्याज
2/5
180 दिन से एक साल पर ब्याज
TRENDING NOW
3/5
एक साल से 10 साल तक ब्याज
4/5