SBI सेविंग खाते में जमा 1 लाख रुपए पर अब कितना मिलेगा ब्याज, जानिए यहां
Written By: अंकिता वर्मा
Thu, Apr 16, 2020 02:16 PM IST
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के सेविंग खाते पर ब्याज 15 अप्रैल से घट गया है. बैंक ने इसमें 25 बेसिस प्वाइंट की कमी की है. इसके तहत 1 लाख रुपए तक के डिपॉजिट पर ब्याज 3% से घटाकर 2.75% कर दिया गया है. जबकि 1 लाख रुपए से ऊपर के जमा पर भी ब्याज इतना ही मिलेगा.
1/5
Loan ग्राहक
2/5
बाहरी मानक दर
TRENDING NOW
3/5
एमसीएलआर
एमसीएलआर में 0.35 प्रतिशत की हुई कटौती के बाद एक महीने के लिए एमसीएलआर घटकर 7.10 प्रतिशत हो गया जो पहले 7.45 प्रतिशत थी. इसी तरह तीन महीने के लिए एमसीएलआर की दर अब घटकर 7.15 प्रतिशत हो गई है जो पहले 7.50 प्रतिशत थी. साथ ही छह महीने के लिए नई एमसीएलआर दर 7.35 प्रतिशत औऱ एक साल के लिए नई एमसीएलआर 7.40 प्रतिशत हो गई है.
4/5
ब्याज दर घटी
इसके बाद इस आधार पर मिलने वाले हर तरह के लोन सस्ते होंगे और जिनकी ईएमआई चल रही है, उन्हें मासिक किस्त में भी थोड़ी राहत मिलेगी. एसबीआई का बाहरी मानक दर (EBR) 7.80 प्रतिशत से घटकर 7.05 प्रतिशत सालाना हो गई है. इसी तरह, रेपो से जुड़ी उधारी दर (RLLR) की दर भी 7.40 प्रतिशत से घटकर 6.65 प्रतिशत सालाना हो गई है. नई दरें 1 अप्रैल 2020 से लागू हो गई हैं.
5/5