SBI alert: ATM कार्ड क्लोन कर ठगी के मामले सामने आए, पैसे निकालते समय इन बातों का रखें ध्यान
Written By: विवेक तिवारी
Wed, May 13, 2020 08:30 AM IST
लॉकडाउन (Lockdown) के चलते सभी बैंक ग्राहकों (Bank customers) को किसी भी एटीएम से पैसे निकालने की सहूलियत दी गई है. किसी अन्य बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर भी ग्राहकों को कोई एक्स्ट्रा चार्ज (Extra charge) नहीं देना होगा. लेकिन इस मुश्किल समय में किसी भी बैंक का ATM इस्तेमाल करते समय बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने ग्राहकों को अलर्ट किया है कि दिल्ली में कुछ जगहों पर एटीएम क्लोन कर ठगी किए जाने के मामले सामने आए हैं.
1/5
कॉर्ड क्लोनिक के जरिए हो सकती है ठगी
बैंक की ओर से ग्राहकों को किसी और बैंक का एटीएम इस्तेमाल करते समय बेहद सावधान रहने को कहा है. बैंक ने कहा है कि जिन ग्राहकों के खाते से ATM Cards क्लोन (cloned ATM Cards) करके पैसे निकाले गए हैं उन्हें उनके पैसे जल्द से जल्द मिल सकें इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही बैंक ने ग्राहकों को एटीएम इस्तेमाल करते समय कुछ सिक्योरिटी टिप्स (Security tips) को ध्यान में रखने की बात कही है.
2/5
एटीएम के इस्तेमाल के समय रखें इन बातों का ध्यान
TRENDING NOW
3/5
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर आया मैसेज देखें
एटीएम ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद वेलकम स्क्रीन आने तक का इंतजार करें. अगर आपने पैसे निकाले हैं तो चेक करें कि बैंक खाते से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस आया है या नहीं. एटीएम के आसपास संदिग्ध लोगों से सावधान रहें. अगर कोई बातचीत में उलझाना चाहें तो संभल जाएं. हो सकता है वही व्यक्ति आपके जाने के बाद आपका अकाउंट साफ करने वाला हो. अगर एटीएम में कार्ड डालने का स्लॉट कुछ अलग सा दिखे तो संभल जाइए. हो सकता है कोई डिवाइस अलग से आपके कार्ड को रीड करने के लिए लगाई गई हो.
4/5