हर महीने करनी है अच्छी कमाई तो SBI की इस स्कीम में लगाएं पैसा, जानिए क्या है प्लान
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Apr 17, 2020 05:04 PM IST
लॉकडाउन के इस समय में अगर आप कोई स्कीम में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं, जिसके जरिए आपको हर महीने अच्छी कमाई हो तो आप एसबीआई की एन्युटी डिपॉजिट स्कीम (SBI Annuity Deposit) में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको हर महीने एक फिक्सड कमाई होती रहेगी.
1/5
मिनिमम कर सकते हैं एक हजार का निवेश
2/5
मैच्योरिटी पीरियड
बता दें इस स्कीम में मैच्योरिटी की अवधि 3 साल, 5 साल, 7 साल और 10 साल तक की होती है. बता दें इस निवेश में आपको उतना ही ब्याज मिलता है, जितना कि फिक्सड डिपॉाजिट स्कीम में मिलता है. यह स्कीम ऐसे लोगों के लिए है जो रिटायर होने के बाद हर महीने अपनी सेविंग से एक नियमित आय चाहते हैं. आप जिस तारीख को राशि जमा करेंगे, उसी तारीख को हर माह आपको एक निश्चित राशि मिलेगी.
TRENDING NOW
3/5
नॉमिनी ले सकता है फायदा
4/5